अपडेटेड 27 March 2024 at 20:11 IST
प्यार किया तो डरना क्या के पूरे हुए 26 साल, काजोल ने शेयर की थ्रो बैक पिक्चर
फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' को 26 साल हो चुके हैं। इस मौके पर अभिनेत्री काजोल ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं।
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

Pyaar Kiya To Darna Kya Completes 26 Years: फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' को 26 साल हो चुके हैं। इस मौके पर अभिनेत्री काजोल ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं।
अभिनेत्री काजोल ने एक्स पर सलमान खान, धर्मेंद्र और अरबाज खान के साथ बिताए पलों को साझा किया।
इस बीच उन्होंने लिखा, “जब अपने बालों को चोटी में बांधकर एक मासूम-सी लड़की लगती थी।"
बता दें कि सोहेल खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' 1998 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान और काजोल की साझेदारी देखने को मिली थी। यह फिल्म 'करण-अर्जुन' और 'कुछ-कुछ होता है' के बाद रिलीज हुई थी।
Advertisement
फिल्म मुस्कान, सूरज और उसके भाई विशाल ठाकुर के इर्द-गिर्द घूमती थी। सूरज मुस्कान के भाई का दिल जीतने की पूरी कोशिश करता है।
Advertisement
काजोल 'दो पत्ती' फिल्म में भी दिखेंगी। इसमें कृति सेनन और शाहीर शेख भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म शशांक चतुवेर्दी द्वारा निर्देशित है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 27 March 2024 at 20:11 IST