अपडेटेड 5 June 2025 at 14:56 IST

बच्ची का पिता है ये फेमस सिंगर, सालों बाद सीक्रेट शादी पर तोड़ी चुप्पी; बताया अबतक क्यों छिपाकर रखा?

Ammy Virk on secret marriage: पंजाबी सिंगर एमी विर्क ने सालों बाद अपनी सीक्रेट वेडिंग पर चुप्पी तोड़ी है। सिंगर ने बताया कि वो एक बेटी के भी पिता हैं। एक्टर ने इस बात को छिपाकर रखने की वजह के पीछे का भी खुलासा किया।

Follow : Google News Icon  
Ammy Virk
Ammy Virk | Image: Instagram

Punjabi Singer Ammy Virk: पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क इन दिनों अपनी फिल्म सौंकन सौंकने 2 (Saunkan Saunkanay 2) को लेकर सुर्खियों में हैं। 30 मई को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती नजर आ रही है। फिल्म में एमी के अलावा एक्ट्रेस सरगुन मेहता और निम्रत खैरा भी लीड रोड में हैं। इस बीच एमी विर्क ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। सिंगर ने अपनी सीक्रेट वेडिंग और बच्चों का राज खोला।

'किस्मत' सिंगर एमी विर्क अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना ही पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है। साथ ही सिंगर ने यह भी खुलासा किया कि क्यों उन्होंने शादी-बच्चे की बात सालों तक छिपाई रखी?

एमी ने क्यों छिपाई शादी और बच्ची की बात? 

हाल ही में नयनदीप रक्षित के यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में एमी विर्क अपनी सीक्रेट वेडिंग पर बात करते नजर आए। सिंगर ने खुद को बहुत ही प्राइवेट पर्सन बताया। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी और बेटी है। मैं उनको प्राइवेट रखना चाहता हूं और जितना हो सकेगा ऐसा करूंगा।

एमी विर्क ने इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने बताया कि मैं नहीं चाहता कि उन्हें कोई पहचाने। सिंगर ने कहा कि हर इंसान अलग तरीके से अपनी जिंदगी को जीना चाहता है। वो नहीं चाहते कि उनकी बेटी को स्पेशल फील हो। उनका मानना है कि इससे बच्चे का बचपन खराब हो जाता है और वो खुद को दूसरों के मुकाबले अलग मानने लगता है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिस तरह से नॉर्मल बच्चे रहते हैं, मैं चाहता हूं वो भी वैसे ही रहे। मेरे साथ मेरे दोस्त और सिक्योरिटी होती है। मैं यह नहीं चाहता कि मैं उनकी फोटो डालूं। जब वो बाहर निकले तो उन्हें भी सिक्योरिटी की जरूरत पड़े। वो अभी कही भी फ्री होकर चले जाते हैं।

‘वो सेफ रहें, इसलिए प्राइवेट रखता हूं’

एमी ने बताया कि वो उनके साथ ऐसी ही जगह जाते हैं, जहां पर लोग उनको जानते नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मुझे लोग परेशान करते हैं, लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से हमारा फैमिली टाइम खराब हो जाए। कल को किसी से मेरा पंगा हो जाए तो मैं यह नहीं चाहूंगा कि मेरी फैमिली पर कोई बात आए। मैं उन्हें प्राइवेट रखता हूं, जिससे वो सेफ रहें।

Advertisement

बता दें कि फिल्म सौंकन सौंकने का पहला पार्ट भी सुपरहिट रहा था। फिल्म का दूसरा पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है। 6 दिनों में फिल्म अपना बजट निकाल चुकी है। फिल्म 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: 'घर में अकेली हूं, डर लगता है कि...', अंकिता लोखंडे के सामने उषा ताई ने बयां किया दर्द, रोते हुए बताया दिल का हाल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 June 2025 at 14:56 IST