अपडेटेड 30 November 2025 at 18:01 IST
प्रियंका चोपड़ा का पति निक और बेटी मालती संग स्पेशल थैंक्सगिविंग सेलिब्रेशन, फैमिली बॉन्डिंग का खूबसूरत पल वायरल
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने थैंक्सगिविंग 2025 पर निक जोनस और बेटी मालती संग बिताए खूबसूरत पलों की झलक शेयर की। फैमिली बॉन्डिंग की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Priyanka Chopra: लंबे और बिजी वर्क शेड्यूल के बाद प्रियंका चोपड़ा अब लॉस एंजिल्स में अपने घर लौट आई हैं। एक्ट्रेस ने इस बार का थैंक्सगिविंग पूरी तरह परिवार के साथ बिताया है। इस दौरान फैमिली बॉन्डिंग के खूबसूरत पलों की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया है।
प्रियंका चोपड़ा का कोजी थैंक्सगिविंग सेलिब्रेशन
प्रियंका ने पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी के साथ सेलिब्रेट किए गए थैंक्सगिविंग के कई प्यारे मोमेंट्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। शुरुआत की तस्वीरों में प्रियंका और निक अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिख रहे हैं, जबकि आगे की फोटोज में मालती अपने दोस्तों के साथ खेलती नजर आ रही हैं। प्रियंका ने मालती का चेहरा दिखाए बिना एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी क्यूट आवाज में गाना गाती सुनाई दे रही हैं। एक और क्लिप में मालती फर्श पर चॉक से अपना नाम लिखती दिखती है। इसके अलावा एक तस्वीर में वह बड़े एक्साइटमेंट से क्रीम फेंटती नजर आती है।
फैमिली टाइम की हो रही तारीफ
एक तस्वीर में प्रियंका अपनी मां, बेटी और निक के साथ पूजा करते दिखाई देती हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक लंबी टेबल पर बैठकर थैंक्सगिविंग सेलिब्रेट करती दिख रही हैं। सेलिब्रेशन के बाद परिवार ने डार्ट्स गेम भी खेला। प्रियंका का एक वीडियो खास तौर पर फैंस को पसंद आया है, जिसमें वह निशाने पर तीर लगते ही खुशी से झूम उठती हैं।
प्रियंका ने लिखा इमोशनल थैंक्सगिविंग नोट
इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए प्रियंका ने एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है। उन्होंने कहा कि घर लौटकर उन्हें एहसास हुआ कि उनके चारों ओर कितनी खूबसूरती, प्यार और आशीर्वाद है। उन्होंने हेल्थ, खुशी और लाइफ की छोटी-छोटी खुशियों के लिए शुक्रगुजार महसूस किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वह अपने परिवार, दोस्तों और टीम की बहुत आभारी हैं, क्योंकि वही इस तेज-तर्रार लाइफ को आसान बनाते हैं। लंबे समय बाद घर लौटकर उन्हें फिर महसूस हुआ कि जिंदगी की सबसे खूबसूरत चीज है, अपने प्यारे लोगों के बीच रहना।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 November 2025 at 18:01 IST