अपडेटेड 12 January 2026 at 16:13 IST
‘टॉक्सिक नहीं, डार्लिंग हैं अक्षय खन्ना…’; Dhurandhar स्टार की बुराई नहीं सुन पाए प्रियदर्शन, बोले- पहली फिल्म से ही प्यार हो गया
Priyadarshan on Akshaye Khanna: प्रियदर्शन ने अक्षय खन्ना के साथ 'आक्रोश', 'हलचल', 'मेरे बाप पहले आप' और 'हंगामा' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय के साथ अनुभव शानदार रहा।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Priyadarshan on Akshaye Khanna: अक्षय खन्ना हाल ही में कंट्रोवर्सी में आ गए थे जब 'दृश्यम 3' के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने उन्हें ‘अनप्रोफेशनल बिहेवियर’ के लिए लताड़ लगाते हुए ‘टॉक्सिक’ बताया। ऐसा इसलिए क्योंकि धुरंधर स्टार ने 'दृश्यम 3' की शूटिंग से 10 दिन पहले ही फिल्म छोड़ दी थी। अब एक्टर के बचाव में मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन सामने आए हैं।
प्रियदर्शन ने अक्षय खन्ना के साथ ‘आक्रोश’, ‘हलचल’, ‘मेरे बाप पहले आप’ और ‘हंगामा’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। फिल्ममेकर ने खन्ना के साथ फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (1998) का एक्सपीरिंयस शेयर करते हुए उन्हें ‘डार्लिंग’ बताया है।
अक्षय खन्ना की तारीफ में क्या बोले प्रियदर्शन?
‘हेरा फेरी’ के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हाल ही में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में याद किया है कि कैसे उस समय ‘डोली सजा के रखना’ में अक्षय खन्ना को लेने के लिए इंडस्ट्री से कई लोगों ने मना किया था। उन लोगों ने एक्टर को "मुश्किल" और "मूडी" बताया था। हालांकि, प्रियदर्शन की माने तो, उनका अक्षय खन्ना के साथ अनुभव एकदम उल्टा था।
डायरेक्टर ने कहा, “अक्षय खन्ना के साथ मेरी पहली फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ में, सभी ने मुझे उन्हें साइन करने से मना किया था। उन्होंने कहा था कि वह मुश्किल और मूडी हैं।”
Advertisement
प्रियदर्शन ने अक्षय खन्ना को बताया ‘डार्लिंग’
प्रियदर्शन ने आगे कहा कि "मुझे अक्षय खन्ना से पहली फिल्म से ही प्यार हो गया था। मुझे वो कभी मुश्किल नहीं लगे। अगर मैं उन्हें सुबह 5 बजे भी फोन करता, तो वो समय पर आ जाते। वो डार्लिंग हैं, और हमने कभी भी एक-दूसरे से कोई कड़वाहट नहीं रखी। उन्हें आलोचना की जरा भी परवाह नहीं है।"
बता दें कि कुछ समय पहले कुमार मंगत पाठक ने अक्षय पर आगबबूला होते हुए खुलासा किया था कि कैसे 'दृश्यम 3' की फीस को लेकर एक्टर पहले राजी हो गए थे जिसमें उन्हें एडवांस भी दे दिया गया था। फिर शूट से 10 दिन पहले उन्होंने 'दृश्यम 3' छोड़ दी। निर्माता ने कहा कि अक्षय की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है जिसके बाद उन्होंने एक्टर को लीगल नोटिस भी भेजा था।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 16:13 IST