अपडेटेड 2 September 2025 at 23:46 IST

Viral Video: साउथ की 'परम सुंदरी' को सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म में देखकर चौंके लोग, 18 साल की उम्र में आंख मारकर बन गई थी नेशनल क्रश

Viral Video: साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर को सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' में देखा गया है। इस फिल्म में से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: साउथ एक्ट्रेस और ‘नेशनल क्रश’ के टाइटल से पहचान बनाने वाली फेमस प्रिया प्रकाश वारियर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वह बॉलीवुड फिल्म परम सुंदरी में बैकग्राउंड क्राउड में नजर आ रही हैं। इस क्लिप के वायरल होते ही फैंस हैरान रह गए। अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन मिल रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या?

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी के एक सीन में प्रिया प्रकाश वारियर नजर आई हैं। वह लाल और सफेद साड़ी पहने हुए हैं और बैकग्राउंड में नजर आईं हैं। वीडियो में वो सिद्धार्थ और मनजोत सिंह के ठीक पीछे भीड़ के बीच चलती दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर उनकी यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। फैन्स को यकीन ही नहीं हो रहा है कि कभी वायरल ‘विंक गर्ल’ कहलाई जाने वाली प्रिया प्रकाश को सिर्फ बैकग्राउंड एक्स्ट्रा के रूप में देखा गया।

फैंस ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इतनी पॉपुलर एक्ट्रेस को बैकग्राउंड में क्यों दिखाया? इन्हें तो लीड रोल मिलना चाहिए था।” वहीं कुछ फैन्स का कहना था कि यह उनका छोटा-सा कैमियो हो सकता है। इसी तरह के तमाम कमेंट्स की लाइन लगी हुई है

नेशनल क्रश से बैकग्राउंड आर्टिस्ट तक का सफर

बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर साल 2019 में मलयालम फिल्म ओरु अडार लव के विंक सीन से रातों-रात स्टार बन गई थीं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल भी किए, लेकिन इस बार उनका बैकग्राउंड एक्स्ट्रा के रूप में नजर आना हर किसी को चौंका गया है। उनको नोटिस करने के बाद उनकी यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Milk: पीने वाले दूध को दिन भर में कितनी बार उबालना चाहिए? सही तरीका

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 2 September 2025 at 23:46 IST