अपडेटेड 17 April 2025 at 23:30 IST

चहल से पहली बार कहां मिली थीं प्रीति जिंटा? इस बात की हुईं कायल, अपनी टीम में लेने की थी चाह, अब दिल खोलकर किया पोस्ट

Preity Zinta on Yuzvendra Chahal: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के लिए एक स्पेशल पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Preity Zinta on Yuzvendra Chahal
Preity Zinta on Yuzvendra Chahal | Image: instagram

Preity Zinta on Yuzvendra Chahal: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के लिए एक स्पेशल पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में प्रीति बता रही हैं कि कैसे वो सालों से चहल की फैन रही हैं। बता दें कि प्रीति पंजाब किंग्स (PBKS) की सह-मालकिन हैं जिसकी तरफ से चहल इस साल IPL खेल रहे हैं।

प्रीति जिंटा ने अपने पोस्ट में बताया कि वो हमेशा से क्रिकेटर की कितनी बड़ी फैन रही हैं और पिछले कुछ सालों में उनके सफर को देखकर खुश हैं। 

युजवेंद्र चहल के लिए प्रीति जिंटा का स्पेशल पोस्ट

प्रीति जिंटा ने पुराने दिनों को याद करते हुए तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें अंडर-19 क्रिकेटर से लेकर आईपीएल 2025 तक का सफर कैद है जब KKR के खिलाफ मैच में चहल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। इसके साथ वीर जारा स्टार ने कैप्शन में लिखा- "यह कैसे शुरू हुआ vs कैसा चल रहा है। मैं चंडीगढ़ में 2009 में किंग्स कप के दौरान युजी से मिली थी। मैं क्रिकेट में नई थी और वो यंग अंडर-19 क्रिकेटर"।

उन्होंने आगे लिखा- “पिछले कुछ सालों में मैंने उन्हें फलते-फूलते देखा है और क्रिकेट की दुनिया में मशहूर होते देखा है। मुझे उनका प्रतिस्पर्धी रवैया पसंद था और मैं हमेशा उन्हें अपनी टीम में लाना चाहती थी लेकिन किसी तरह बात बन नहीं पाई… अब तक। हमारा आखिरी गेम इस बात का एक बड़ा उदाहरण था कि मैं सालों से युजी की कितनी बड़ी फैन क्यों थी और कैसे, जब मुश्किलें आती हैं, तो मजबूत लोग आगे बढ़ते हैं। मैं आखिरकार आपको वापस पाकर बहुत खुश हूं जहां आप हैं। हमेशा आपको मुस्कुराते और चमकते हुए देखना चाहती हूं”।

Advertisement

KKR के खिलाफ मैच में चहल ने किया कारनामा

बता दें कि हाल ही में हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स की तरफ से चहल ने शानदार गेंदबाजी की। मैच में 4 विकेट चटकाने वाले चहल ने 15वें ओवर में मैच का रुख ही बदल दिया। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर रिंकू सिंह और रमनदीप को अपनी फिरकी में फंसाकर KKR को बड़ा झटका दिया। आंद्रे रसेल ने कुछ चौके-छक्के जरूर लगाए, लेकिन कोलकाता की टीम सिर्फ 95 रनों पर ही ढेर हो गई और पंजाब किंग्स ने ये मुकाबला 16 रनों से जीत लिया। 

ये भी पढ़ेंः पंजाब किंग्स की जीत के बाद नहीं रहा प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना, बीच मैदान चहल के साथ जो किया वो VIRAL है

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 23:30 IST