अपडेटेड 11 July 2023 at 07:01 IST

Preity Zinta के जुड़वां बच्चों का हुआ मुंडन, इस क्यूट फोटो पर दिल हार बैठे फैंस

प्रीति जिंटा के जुड़वां बच्चे हैं जिनका नाम जय और जिया है। उनका मुंडन हुआ है जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनकी एक क्यूट फोटो डाली है।

Follow : Google News Icon  
Preity Zinta shares picture of twins post Mundan ceremony
Preity Zinta shares picture of twins post Mundan ceremony | Image: self

Preity Zinta Twins: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने बच्चों की एक फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीर जारा फेम अदाकारा अपने जुड़वां बच्चों की कम ही तस्वीरें साझा करती हैं। ऐसे में जब वह डालती हैं तो फैंस काफी उत्साहित हो जाते हैं। इस बार डिंपल गर्ल ने मुंडन सेरेमनी के बाद बच्चों की क्यूट फोटो अपलोड की है।

खबर में आगे पढ़ें-

  • प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी 2016 को जीन गुडइनफ से की शादी
  • 11 नवंबर 2021 को उनके जुड़वां बच्चे जय और जिया हुए
  • बच्चों को पब्लिक आई से दूर रखती हैं प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा ने मुंडन के बाद शेयर की बच्चों की फोटो

चोरी चोरी चुपके चुपके फेम एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने जुड़वा बच्चों की नई फोटो शेयर की है जो फैंस को काफी पसंद आ रही है। इस फोटो में बच्चों का चेहरा नहीं दिख रहा, लेकिन ये जरूर साफ पता लग रहा है कि उनका मुंडन हो चुका है। साथ ही, ये भी बताया कि कैस सनातम धर्म में मुंडन सेरेमनी का बहुत महत्व है। 

Advertisement

इस अडोरेबल फोटो को शेयर करते हुए दिल से फेम एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “तो मुंडन सेरेमनी आखिरकार इस हफ्ते के अंत में हो गई। हिंदुओं में बच्चों के लिए पहली बार बाल मुंडवाना उनके पिछले जन्मों की यादों से शुद्धिकरण और अतीत से मुक्ति का संकेत माना जाता है। ये जय और जिया हैं जो अपने मुंडन सेरेमनी के बाद बैठे हैं”। 

(प्रीति जिंटा ने बच्चों के मुंडन के बाद डाली फोटो, image- instagram)

Advertisement

बच्चों को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं प्रीति जिंटा 

प्रीति जिंटा बहुत कभी कभी ही अपने बच्चों को लेकर पोस्ट करती हैं। वे कैमरे की नजर से उन्हें बचाकर रखती हैं। कुछ समय पहले एक घटना हुई थी जहां एक महिला बिना अनुमति के प्रीति जिंटा की बेटी जिया के गाल पर जबरदस्ती किस कर देती है। साथ ही, एक भिखारी भी पैसों को लेकर उन्हें परेशान करता है। इन्हीं घटनाओं का हवाला देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि फेमस वो हैं और उनके बच्चे इस ‘पैकेज डील’ का हिस्सा नहीं हैं।

ये भी पढ़ेंः 22 सालों में कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं सनी देओल, क्या Gadar-2 से बचेगा एक्टर का डूबता करियर?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 July 2023 at 06:56 IST