अपडेटेड 31 January 2023 at 12:11 IST
Preity Zinta Birthday: 13 की उम्र में पिता का निधन, अंडरवर्ल्ड से मिली धमकियां, पार्टनर ने किया मेंटली टॉर्चर; ये है प्रीति जिंटा के लाइफ का रियल सच
प्रीति जिंटा आज अपना 48वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही है। इस अवसर पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे पहलू बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Preity Zinta Birthday Special: प्रीति जिंटा आज अपना 48वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही है। इस बार वह जन्मदिन के मौके पर दुबई घूमने गई है। प्रीति जिंटा ने भले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी देखने को नहीं मिली। आज भी फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। प्रीति जिंटा ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई। 2000 के दशक में उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती थी। आज प्रीति जिंटा के जन्मदिन पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे पहलू बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा।
कम उम्र में ही उठ गया था पिता का साया
'डिंपल क्वीन' प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था। उनके पिता का नाम दुर्गानंद जिंटा था, जो भारतीय सेना में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वहीं उनकी मां का नाम नीलप्रभा जिंटा है। प्रीति जब 13 वर्ष की थी, तब एक सड़क दुर्घटना में उनके पिता का निधन हो गया था। इस दुर्घटना में प्रीति की मां भी गंभीर रूप से घायल हुई थी और लंबे समय तक उन्हें बेड रेस्ट पर रहना पड़ा था।
ऐसा किया बॉलीवुड में डेब्यू
अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रीति मुंबई चली गई थी। पहले उन्होंने एक टीवी कमर्शियल में काम किया। इसी दौरान उनकी मुलाकात शेखर कपूर से हुई। शेखर प्रीति जिंटा और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'तारा रम पम पम' बनाना चाहते थे, लेकिन ये फिल्म कैंसिल हो गई। शेखर ने अपने दोस्त मणिरतनम से प्रीति को फिल्म 'दिल से' में कास्ट करने के लिए कहा और वे इसके लिए राजी हो गए। इस फिल्म में उनका रोल केवल 20 मिनट का था, लेकिन उन्होंने छोटे से रोल में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा दिया था। प्रीति को असली पहचान साल 1998 में आई फिल्म 'सोल्जर' से मिली थी, जिसमें वह बॉबी देओल के अपोजिट नजर आई।
जब अंडरवर्ल्ड के खिलाफ कोर्ट में दी थी गवाई
प्रीति जिंदा को बॉलीवुड की सबसे धाकड़ और निडर एक्ट्रेस कहना गलत नहीं होगा। एक समय था, जब बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का हस्तक्षेप रहता था। फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके' के पेपर्स में दिखाया गया था कि हीरा व्यापारी भरत शाह और नाजिम रिजवी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं, लेकिन असल में सारा पैसा अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का लगा था। प्रीति ने बताया कि उनके पास अंडरवर्ल्ड से वसूली के लिए फोन आते थे। एक्ट्रेस ने कोर्ट का रुख किया और अपनी गवाही दी। बता दें कि कई बड़ी हस्तियों को उस समय अंडरवर्ल्ड से कॉल आता था, लेकिन कोई भी डॉन के खिलाफ गवाही देने की हिम्मत नहीं दिखा पाता था। प्रीति जिंटा ने गवाही दी और उनकी गवाही के आधार पर निर्माता भरत शाह की गिरफ्तारी भी हुई। हैरानी की बात ये है कि इन सबके बीच प्रीति ने सिक्योरिटी लेने से भी मना कर दिया था।
Advertisement
पर्सनल लाइफ को लेकर भी रही सुर्खियों में
प्रीति जिंटा ने अपने करियर में सलाम नमस्ते, कोई मिल गया, क्रिश, कल हो ना हो, दिल है तुम्हारा, दिल चाहता है और वीर-जारा जैसी फिल्मों में काम किया और अपनी पहचान बनाई। इसके साथ ही प्रीति युवराज सिंह और ब्रेट ली के साथ अपने अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रही। एक्ट्रेस ने आईपीएल पार्टनर नैस वाडिया के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी किया था, लेकिन बाद में प्रीति ने पार्टनर पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए। साल 2016 में प्रीति ने जीन गुडएनफ (Gene Goodenough) से शादी की। साल 2021 में प्रीति सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनी। फिलहाल वह अधिकतर समय अपनी फैमिली के साथ लॉस एंजिल्स में ही रहती है।
यह भी देखें- Ranbir Kapoor की फिल्म से डेब्यू करेंगे Anubhav Bassi, स्टैंडअप कॉमेडी के बाद अब बॉलीवुड में मचाएंगे धमाल
Advertisement
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 31 January 2023 at 12:10 IST