अपडेटेड 25 May 2024 at 07:09 IST
आज चांद जल्दी निकल गया.. Cannes में प्रीति जिंटा का धमाकेदार कमबैक, इस वजह से वायरल हुआ लुक
Preity Zinta at Cannes: प्रीति जिंटा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में सालों बाद कमबैक किया है। वो बुधवार को फ्रांस पहुंची थीं और पहले आउटफिट से सभी का दिल चुरा लिया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Preity Zinta at Cannes: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में पहुंच गई हैं। उन्होंने 24 मई को इंस्टा हैंडल पर फ्रेंच रिवेरा से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनसे फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। व्हाइट ड्रेस में एक्ट्रेस किसी परी से कम नहीं लग रही थीं।
प्रीति जिंटा कान्स फिल्म फेस्टिवल में सालों बाद कमबैक करके काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। वो बुधवार को फ्रांस पहुंची थीं और अपने पहले आउटफिट से सभी का दिल चुरा लिया। हालांकि, अभी तक उनका रेड कार्पेट लुक सामने नहीं आया है। वह पहले भी 2006 और 2013 में कान्स जा चुकी हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में क्यों छाईं प्रीति जिंटा?
वीर जारा स्टार के फैंस ने उनका एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रीति को पर्ल व्हाइट गाउन में सजे संवरे देखा जा सकता है। उन्होंने अपने इस खूबसूरत लुक को पर्ल ईयररिंग्स और हेयर बन के साथ पूरा किया। वायरल वीडियो में प्रीति नदी के किनारे पोज देती नजर आ रही हैं।
इसके अलावा, खुद बॉलीवुड अदाकारा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने लुक का क्लोजअप दिखाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो बैकसाइड से है जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। इसे अपलोड करते हुए प्रीति ने कैप्शन में लिखा- ‘ओ कान्स, वापस आकर बहुत अच्छा लगा’।
Advertisement
इसके बाद उन्होंने एक और फोटो शेयर की है जिसमें प्रीति जिंटा का अंदाज देख फैंस कायल हो गए हैं। लोग लगातार कमेंट्स के जरिए एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक ने लिखा- ‘प्रीटी वुमन’, तो दूसरे फैन ने कमेंट किया- ‘प्रीति को लिखना चाहिए था सलाम नमस्ते कान्स’। कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं कि कैसे 49 की उम्र में भी वह आज की एक्ट्रेस को आराम से टक्कर दे पा रही हैं। एक ने ये भी लिखा- ‘आज चांद जल्दी निकल गया’।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में क्यों गई हैं प्रीति जिंटा?
प्रीति जिंटा अपने दोस्त संतोष सिवन को सिनेमैटोग्राफी सम्मान में Pierre Angenieux ExcelLens प्रदान करेंगी। वह मणि रत्नम द्वारा निर्देशित 'दिल से' के सिनेमैटोग्राफर थे जो प्रीति की पहली फिल्म थी। अब वह फिर से प्रीति के साथ उनकी आगामी फिल्म 'लाहौर 1947' पर काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ सनी देओल भी अहम रोल में नजर आएंगे।
Advertisement
प्रीति ने कान्स में डीडी से बात करते हुए बताया कि कैसे संतोष के टैलेंट की वजह से वह 'दिल से' में अच्छी लग पाई थीं जबकि उन्होंने फिल्म में बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया हुआ था। उन्होंने आगे कहा- “हम केरल में शूट कर रहे थे और गाने ‘जिया जले’ में हल्की सी बारिश यूज हुई थी। बारिश इतनी दिख नहीं रही थी लेकिन वो थी। तो चार दिनों में बारिश से मेरी हड्डियों में दर्द होने लगा, मुझे बुखार हो गया। संतोष मेरे लिए गरमा गरम रसम और बाकी खाना लेकर आए। उन्होंने मेरा काफी ख्याल रखा”।
(images- @realpz/instagram)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 May 2024 at 06:55 IST