अपडेटेड 25 August 2021 at 14:27 IST
प्रकाश राज ने अपनी ही पत्नी पोनी वर्मा से दोबारा की शादी; तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल
साउथ और बॉलीवुड के मशहूर कलाकार प्रकाश राज (Prakash Raj) ने मंगलवार को अपनी पत्नी पोनी वर्मा (Pony Verma) से दोबारा शादी कर ली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

साउथ और बॉलीवुड (South) (Bollywood) के मशहूर कलाकार प्रकाश राज (Prakash Raj) ने मंगलवार को अपनी पत्नी पोनी वर्मा (Pony Verma) से दोबारा शादी कर ली है। बता दें, 24 अगस्त को अभिनेता ने अपनी 11वीं शादी की सालगिरह के अवसर पर शादी के विधि-विधान को फिर से करने का फैसला किया। अभिनेता प्रकाश राज के अनुसार, उनका बेटा वेदांत अपने माता-पिता की शादी होते हुए देखना चाहता था। उसकी इच्छा को पूरा करने के लिए अभीनेता प्रकाश राज और पोनी वर्मा ने अपनी सालगिरह पर शादी की अंगूठी की अदला-बदली की (exchanged wedding rings)।
प्रकाश राज ने शेयर की अपनी शादी की तस्वीरें
प्रकाश राज ने ट्विटर पर अपनी पत्नी पोनी वर्मा के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शयेर कीं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आज रात हमने फिर से शादी की।।क्योंकि हमारा बेटा वेदांत हमारी शादी को देखना चाहता था। फैमली मूवमेंटस, #bliss"। तस्वीरों में उनकी पहली शादी से हुए बच्चे ललिता कुमारी, मेघना और पूजा भी मौजूद थी। अभिनेता ने अपनी पत्नी को उनकी 11वीं शादी की सालगिरह पर एक बेहद खास दोस्त, प्रेमी और एक ग्रेट को-ट्रेवलर होने के लिए धन्यवाद दिया।
“It turned out so right.. for strangers in the night” .. thank you my darling wife .. for being a wonderful friend.. a lover and a great co traveller in our life together..🤗🤗🤗 #happyweddinganniversary @PonyPrakashraj pic.twitter.com/xPVZb6Ibb9
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 24, 2021
प्रकाश राज ने शुरू की “पोन्नियिन सेलवन” की शूटिंग
कंधे की चोट से उबरने के बाद प्रकाश राज ने एक बार फिर निर्देशक मणिरत्नम के साथ अपनी फिल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग के लिए वापसी कर ली है। बता दें, 10 अगस्त को राज ने बताया था कि उन्हें 'छोटा फ्रैक्चर' हुआ है और वह सर्जरी के लिए हैदराबाद जा रहे हैं। अभिनेता ने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शयेर करते हुए कहा कि एक सफल सर्जरी के बाद 'डेविल इज बैक'।
Advertisement
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 25 August 2021 at 14:22 IST