sb.scorecardresearch

Published 20:56 IST, September 12th 2024

मलाइका अरोड़ा के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, सिर, पैरों और हाथों पर मिले कई चोट के निशान

Malaika Father news: मलाइका अरोड़ा के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर, पैरों और हाथों पर कई चोट के निशान हैं। कथित तौर पर उन्होंने बुधवार को खुदकुशी करली।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
मलाइका अरोड़ा के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, सिर, पैरों और हाथों पर मिले कई चोट के निशान
undefined | Image: undefined

Malaika Arora Father: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का बुधवार सुबह निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में एक इमारत की छठी मंजिल से कथित तौर पर कूदकर खुदकुशी कर ली। वह अपनी पत्नी के साथ यहीं रहते थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके सिर पर चोटें आई थीं।

मलाइका अरोड़ा के पिता का पोस्टमार्टम बुधवार शाम एक सरकारी अस्पताल में कराया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर, पैरों और हाथों पर कई चोटें आने के कारण उनकी मौत हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस उनके परिजनों और उन गवाहों के बयान दर्ज कर रही है, जिन्होंने उन्हें इमारत परिसर में खून से लथपथ पाया था।

मलाइका अरोड़ा के पिता बुधवार को क्या हुआ

मलाइका की मां जॉयस ने बताया है कि उस दिन आखिर हुआ क्या था। खबरों की माने तो, जॉयस ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उन्होंने उस दिन सुबह लिविंग रूम में अनिल की चप्पलें देखीं, जिसका मतलब था कि वो हाल ही में वहां आए थे। ये देखकर जॉयस को थोड़ा शक हुआ क्योंकि अनिल को हर सुबह बालकनी में बैठकर अखबार पढ़ने की आदत थी। जब जॉयस को वो बालकनी में नजर नहीं आए तो उन्होंने नीचे देखा। नीचे चौकीदार मदद के लिए चिल्ला रहा था। तब उन्हें पता लगा था कि अनिल बिल्डिंग से नीचे गिर गए हैं।

पिता के निधन पर टूटीं मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा को बुधवार को अपने माता-पिता के घर पहुंची तो काफी परेशान और सदमे में लग रही थीं। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता के दुखद निधन पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा था कि अनिल की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। मलाइका ने इस मुश्किल समय में परिवार को प्राइवेसी देने की भी मांग की थी।

ये भी पढ़ें: 'सर ये जितना अच्छा बन रहा है...', ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सिमरन ने PM मोदी के सामने किसकी शिकायत कर दी?
 

Updated 20:59 IST, September 12th 2024