अपडेटेड 4 February 2024 at 12:21 IST
Poonam Pandey: मौत का नाटक रचने पर हुईं ट्रोल तो ऐसे दी सफाई, बोलीं- जानती हूं आप गुस्सा हो...
Poonam Pandey on Trolling: पूनम पांडे अपनी इस हरकत के लिए बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। हर कोई उन्हें 'मौत का तमाशा' बनाने के लिए खरी खोटी सुना रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Poonam Pandey on Trolling: मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे दो दिनों से खबरों में छाई हुई हैं। पहले उनके सोशल मीडिया हैंडल पर खबर दी गई कि उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है। फिर पूरे 24 घंटे बाद पूनम ने एक वीडियो जारी किया और बताया कि वह तो जिंदा हैं। उन्होंने ऐसा केवल सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किया था।
सोशल मीडिया पर अब लोगों को उनका ये तरीका रास नहीं आ रहा है। पूनम पांडे अपनी इस हरकत के लिए बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। आम इंसान से लेकर सेलिब्रेटी तक, हर कोई उन्हें ‘मौत का तमाशा’ बनाने के लिए खरी खोटी सुना रहा है। अब इस ट्रोलिंग पर पूनम ने भी रिएक्ट किया है।
मौत का नाटक रचने पर हुईं ट्रोल, पूनम पांडे ने दिया जवाब
पूनम पांडे कल से ही अपने इंस्टा हैंडल पर बिना रुके पोस्ट कर रही हैं। उन्होंने लोगों का गुस्सा देखने के बाद एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मैं जानती हूं कि मेरी मौत की खबर को पचाने में आप लोगों को कुछ वक्त लगा था। मैं आप लोगों की चिंताएं समझ सकती हूं’।
उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने ये सब एक बड़ी वजह से किया था। पूनम ने लिखा- “मैं जानती हूं कि मेरा ये तरीका आप लोगों को पसंद नहीं आया लेकिन प्लीज समझिए कि मैंने एक बड़े कारण के चलते ऐसा किया है। मुझे जज करने से पहले मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज दुनियाभर की महिलाओं पर बढ़ रहे बोझ के संकट को समझिए। लोगों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में बहुत कम पता है जिसने मुझे ये कदम उठाने पर मजबूर किया”।
पूनम पांडे ने शेयर किया अपनी वेबसाइट का लिंक
पूनम ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि “आप लोग अपना गुस्सा खुलकर निकाल सकते हैं लेकिन ये केवल एक लिप सर्विस नहीं है। मैं सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित करती हूं”। उन्होंने अपनी वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया है और बताया है कि कैसे उनके इस ढोंग की वजह से आज लोग सर्वाइकल कैंसर के बारे में ज्यादा पढ़ और जान रहे हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 February 2024 at 06:46 IST