अपडेटेड 2 February 2024 at 12:52 IST

Poonam Pandey: 4 दिन पहले गोवा में पार्टी फिर जिंदगी खत्म, मौत से पहले पूनम पांडे का आखिरी वीडियो

Poonam Pandey Video: मॉडल-अभिनेत्री, इंटरनेट सनसनी और सबसे विवादास्पद स्टार में से एक, पूनम पांडे का कैंसर के कारण निधन हो गया है।

Follow : Google News Icon  
poonam pandey last video before death
पूनम पांडे का आखिरी वीडियो | Image: instagram

Poonam Pandey Dies: शुक्रवार को सुबह-सुबह फिल्म इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई जिसके बारे में सुनकर फैंस हैरान हो गए। एक और एक्टर कैंसर की लड़ाई में हार गया। जी हां, मॉडल-अभिनेत्री, इंटरनेट सनसनी और सबसे विवादास्पद स्टार में से एक, पूनम पांडे (Poonam Pandey) का कैंसर के कारण निधन हो गया है।

पूनम पांडे के निधन की जानकारी उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से मिली। शुक्रवार को सुबह में करीब 11 बजे एक पोस्ट आया जिसमें लिखा था- ''आज की सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। हर जीवित रूप जो कभी भी उनके संपर्क में आया, उसे शुद्ध प्रेम और दयालुता मिली। दुःख की इस घड़ी में, हम गोपनीयता का अनुरोध करेंगे जबकि हम उसे हमारे द्वारा साझा की गई हर बात के लिए प्रेमपूर्वक याद करेंगे।''

पूनम पांडे का आखिरी वीडियो

पूनम पांडे के निधन के बारे में सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस शोक व्यक्त कर रहे हैं। अक्सर विवादों में घिरी रहने वाली पूनम का आखिरी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें व्हाइट और ब्लैक ड्रेस में किसी पार्टी में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए हॉट मॉडल ने लिखा था, ''सफेद और काला: यिन और यांग जो मेरे जीवन को संतुलित करते हैं।

Advertisement

इस वीडियो के साथ उन्होंने जो कैप्शन शेयर किया है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो गोवा में थीं। किसे पता था कि ये पार्टी पूनम पार्टी की जिंदगी का आखिरी पार्टी होगा और महज 32 साल की उम्र में वो सर्वाइकल कैंसर के कारण दम तोड़ देंगी। बता दें कि पूनम पांडे के निधन की खबर को सोशल मीडिया पर कुछ लोग पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगर ये सच है तो भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। 

इसे भी पढ़ें: Poonam Pandey का निधन, सर्वाइकल कैंसर से 32 साल की उम्र में हुई मौत

Advertisement


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 February 2024 at 12:27 IST