अपडेटेड 2 February 2024 at 12:24 IST
Poonam Pandey का निधन, सर्वाइकल कैंसर से 32 साल की उम्र में हुई मौत
Poonam Pandey Passes Away: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Poonam Pandey Passes Away: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। उनके ऑफिशिअल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके निधन की दुखद खबर साझा की गई है।
पूनम पांडे के निधन की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। ये उनके फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। उनकी पीआर टीम ने एक बयान जारी करते हुए इस दुखद खबर की पुष्टि भी कर दी है। टीम ने बताया कि लॉकअप फेम पूनम पांडे ने अपने होमटाउन कानपुर में आखिरी सांस ली।
पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से हुआ निधन
पूनम पांडे के निधन की खबर सबसे पहले उनके सोशल मीडिया हैंडल पर ब्रेक हुई थी। एक पोस्ट किया गया था जिसमें लिखा था कि “ये सुबह हम सबके लिए मुश्किलों भरी थी। ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से हमने अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। वह आज तक हर किसी के साथ प्यार और दयालुता के साथ पेश आई हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम सब आपसे प्राइवेसी की मांग करते हैं ताकि उन्हें प्यार से याद कर सकें”।
कानपुर में हुआ था पूनम पांडे का निधन
इस बीच, उनकी पीआर टीम ने भी एक बयान जारी करते हुए उनकी मौत से जुड़ी कुछ जानकारी दी है।
Advertisement
टीम के बयान में लिखा है- “जब उन्होंने अंतिम सांस ली, तब वह अपने होमटाउन कानपुर में थीं। उनके अंतिम संस्कार के बारे में बाद में बताया जाएगा। आज की सुबह हम सबके लिए कठिन थी। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है”।
ये भी पढ़ेंः The Crew: ‘चोली कसके बांध लें..’; सामने आई Kareena Kapoor, Kriti Sanon, Tabu स्टारर की पहली झलक, रिलीज डेट
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 February 2024 at 11:55 IST