अपडेटेड 14 June 2024 at 13:50 IST
हो गया कन्फर्म, इस दिन शादी करेंगी सोनाक्षी सिन्हा, पूनम ढिल्लों की पुष्टि, जहीर को दी वॉर्निंग!
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल लगभग सात सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पूनम ढिल्लों ने उनकी शादी की पुष्टि कर दी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बहुत जल्द दुल्हनिया बनने वाली हैं। खबरों की माने तो वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ 23 जून को शादी रचाने वाली हैं। भले ही कपल इन अफवाहों पर चुप्पी साधे हुए हो लेकिन सीनियर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने इस खबर की पुष्टि कर दी है।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल लगभग सात सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लंबे समय से उनके डेटिंग रूमर्स मीडिया के गलियारों में छाए रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थामने वाले हैं। सोशल मीडिया पर तो उनके कथित इनविटेशन कार्ड की फोटो भी वायरल हो रही है।
पूनम ढिल्लों ने की सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी की पुष्टि
पूनम ढिल्लों ने हाल ही में इंस्टैंट बॉलीवुड से बातचीत में पुष्टि की है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल वाकई शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि दबंग स्टार ने उन्हें बहुत ही प्यारा शादी का कार्ड भेजा है।
उनके मुताबिक, “मैं सोनाक्षी को बधाई देती हूं। बहुत ही प्यारा इनवाइट भेजा है उसने। मैं उसे तब से जानती हूं जब से वो छोटी सी बच्ची थी। मैंने उसकी पूरी जर्नी देखी है तो भगवान करे वो बहुत खुश रहे। वो बहुत ही प्यारी लड़की है तो मैं कामना करती हूं कि वो हमेशा खुश रहे और हंसती रहे”।
Advertisement
इतना ही नहीं, पूनम ढिल्लों ने सोनाक्षी के होने वाले दूल्हे राजा उर्फ जहीर इकबाल के लिए भी एक वॉर्निंग दी है। उन्होंने कहा है- ‘उसे खुश रखना जहीर, याद रखना वो बहुत प्यारी बच्ची है। वो हम सबके लिए बहुत कीमती है’।
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल का वेडिंग इनवाइट हुआ वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसे बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का वेडिंग इनवाइट बताया जा रहा है। इस कार्ड पर लिखा था- हम इसे ऑफिशियल कर रहे हैं। आओ हमारे साथ सेलिब्रेट करो। शादी का समारोह 23 जून को होगा जिसके बाद रात 8 बजे सेलिब्रेशन होगा। रूमर्ड वेडिंग कार्ड पर मेहमानों के लिए ड्रेस कोड भी मेंशन किया गया है। मेहमानों को कपल ने रेड कलर पहनने से मना कर दिया है और कहा है कि वह फॉर्मल और फेस्टिव पहनकर आएं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 June 2024 at 10:40 IST