अपडेटेड 24 November 2023 at 09:00 IST

'ब्रज रज उत्सव' में हेमा मालिनी का जलवा! नृत्य से सबको किया मंत्रमुग्ध, PM मोदी ने यूं की प्रशंसा

PM Modi: पीएम मोदी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने मथुरा सांसद के लिए बड़ी बात कही।

Follow : Google News Icon  
PC: @NarendraModi/x
PC: @NarendraModi/x | Image: self

PM Modi Post on Hema Malini: मथुरा में आयोजित ब्रज रज उत्सव और मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव समारोह के लिए पीएम मोदी मथुरा पहुंचे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी मौजूद रहीं। अब प्रधानमंत्री ने इवेंट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने हेमा मालिनी की तारीफों के पुल बांधे हैं। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • पीएम मोदी ने ब्रज रज उत्सव से तस्वीरें की शेयर
  • हेमा मालिनी को मीराबाई की मूर्ति देकर किया सम्मानित
  • मथुरा सांसद के लिए पोस्ट कर कही ये बात

पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर समारोह की कुछ तस्वीरें साझा की। इन में पीएम मोदी हेमा मालिनी को मीराबाई की मूर्ति देकर सम्मानित करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में एक्ट्रेस नृत्य करती दिखाई दे रही हैं।

तस्वीरें पोस्ट कर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा-

Advertisement

'मथुरा के ‘ब्रज रज महोत्सव’ में अद्भुत और अलौकिक सांस्कृतिक आयोजन के लिए प्रख्यात अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी जी के साथ ही इससे जुड़े अपने सभी परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार। संत मीराबाई के जीवन के हर पहलू को समर्पित उनकी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया!'

पीएम मोदी ने मंच से तारीफ में कही ये बात

इससे पहले ब्रज रज उत्सव और मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव समारोह में पीएम मोदी ने मंच से हेमा मालिनी की तारीफ की थी। उन्होंने कर कहा था कि मैं यहां की सांसद बहन हेमा मालिनी जी का अभिनंदन करता हूं। वो सासंद तो हैं लेकिन ब्रज में रम गई हैं। एक सांसद के रूप में हेमा जी ब्रज रज महोत्सव के आयोजन के लिए पूरी भावना से जुटी हैं बल्कि खुद भी कृष्ण भक्ति में डूबी हुई हैं।

हेमा मालिनी ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया

एक्टर से सांसद बनीं हेमा मालिनी ने भी पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, "मैं जब से यहां सांसद बनकर आई, तब से मैंने देखा है कि बहुत से साधू-संतों के स्थल बने है। मीराबाई के बारे में कहीं कुछ नहीं है। मैंने पीएम मोदी के सामने अपनी बात रखी और उन्होंने मेरी इस बात का सम्मान किया और आज मीराबाई के लिए यह समारोह हो रहा है।"

Advertisement

अन्य नेता भी रहे मौजूद

बता दें कि इस समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Animal Trailer Release: वादा करता हूं, अपने हाथ से गला काटूंगा...धांसू है रणबीर कपूर का 'एनिमल' अवतार, देखें ट्रेलर

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 24 November 2023 at 08:56 IST