अपडेटेड 23 January 2024 at 12:22 IST

जब Amitabh Bachchan को देखते ही PM Modi ने जोड़े हाथ, किया ये सवाल, CM Yogi से भी मिले एक्टर

Amitabh Bachchan in Ayodhya: एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बिग बी को पीएम मोदी से गुफ्तगू करते देखा जा सकता है।

Follow : Google News Icon  
Amitabh Bachchan in Ayodhya
अमिताभ बच्चन | Image: X

Amitabh Bachchan in Ayodhya: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी उन लोगों में शामिल थे जिन्हें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनने का मौका मिला। वह अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ राम की नगरी अयोध्या गए थे। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha) से अब बिग बी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मिलते नजर आ रहे हैं।

22 जनवरी 2024 ही वो दिन है जब भगवान राम का जश्न मनाने के लिए पूरा देश एक हो गया। भारत ही नहीं, पूरी दुनिया राम के रंग में रंगी नजर आई। फिल्मी सितारे भी रामभक्ति में डूबे दिखाई दिए। इस बीच, एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बिग बी को पीएम मोदी से गुफ्तगू करते देखा जा सकता है।

जब पीएम मोदी से मिले अमिताभ बच्चन 

पीएम नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर के अंदर पूजा की और सारे अनुष्ठान पूरे करने के बाद रामलला के दर्शन किए। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब वह बाहर आए तो उन्होंने उद्घाटन समारोह के लिए आए मेहमानों से मुलाकात की। इसी दौरान का ये वीडियो है जब वह भीड़ में खड़े सीनियर बच्चन को देखकर रुक जाते हैं।

बिग बी को देखते ही पीएम मोदी अपने हाथ जोड़ लेते हैं। तभी अमिताभ और अभिषेक भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करने लगते हैं। इसके बाद पीएम मोदी इशारे से सीनियर बच्चन से पूछते हैं कि उनका हाथ कैसा है। एक्टर जवाब देते हुए अपना हालचाल उन्हें बता देते हैं।

Advertisement

#WATCH | PM Narendra Modi greets Actor Amitabh Bachchan present at the Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/72E2M0FcCD

— ANI (@ANI) January 22, 2024

अमिताभ-अभिषेक से मिले सीएम योगी 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राम मंदिर की झलक दिखाते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई तस्वीरें साझा की हैं। एक पोस्ट में वह अमिताभ और अभिषेक से भी मिलते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि वह कैसे मुस्कुराते हुए दोनों से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।

सबको राम-राम!

आप सभी पर प्रभु श्री राम की कृपा बनी रहे।@SriSri@SrBachchan@juniorbachchan pic.twitter.com/avmQBjNMKl

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2024

ये भी पढ़ेंः Ram Mandir Pran Pratishtha का हिस्सा बने Virat-Anushka? अफवाहों के बीच फोटो वायरल 
 

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 January 2024 at 08:24 IST