अपडेटेड 6 February 2024 at 19:33 IST

Valentine's Day पर पार्टनर संग कर रही हैं डेट प्लान, तो कियारा आडवाणी के इन लुक्स को करें ट्राई

Valentine's Day पर अगर आप पार्टनर संग रोमांटिक डेट प्लान कर रही हैं, तो कियारा आडवाणी के इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं।

Follow : Google News Icon  
Kiara Advani
वैलेंटाइन डे पर कियारा आडवाणी के इन लुक्स को करें ट्राई | Image: Kiara Advani instagram

Try These Looks Of Kiara Advani On Valentine's Day: लव बर्ड्स को पूरे साल जिस हफ्ते का बेसब्री से इंतजार रहता है वो वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी 2024 दिन बुधवार से शुरू होने जा रहा है। रोज डे से शुरू होने वाला यह प्यार का सप्ताह 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है। ऐसे में अगर आप Valentine को खास बनाने के लिए डेट प्लान कर रही हैं और इस खास मौके पर बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आपको कियारा आडवाणी के लुक्स से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए।

Kiara Advani अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती है। अगर आपको भी कियारा के वेस्टर्न लुक्स पसंद है, तो उनके बेस्ट कलेक्शन को आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस
अगर आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर का पूरा ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहती हैं, तो आपके लिए ये ब्लैक ड्रेस परफेक्ट रहेगी।

ब्लैक साड़ी से कर सकती हैं पार्टनर को क्लीन बोल्ड
अगर आप इस खास मौके पर देसी लुक रखना चाहती हैं, तो आपको कियारा की तरह ये सिंपल ब्लैक साड़ी ट्राई करनी चाहिए। इसके साथ सिंपल एक्सेसरिज आपके लुक को कूल बनाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Entertainment News: Hina Khan को साड़ी में देख क्रेजी हुए फैंस, स्माइल से लूटा दिल

ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन सूट
ऑफ शोल्डर रेड बॉडीकॉन सूट में कियारा कहर ढा रही हैं। अगर आप नाइट डेट पर जाने वाली हैं, तो उसके लिए ये लुक बेस्ट है।

Advertisement

ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस
अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस ट्राई करती हैं, तो सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं।

रेड शिमर ड्रेस विद ब्लेजर
इस ड्रेस में आप खूबसूरत स्टाइलिश दिखने के साथ ही खुद को ठंड से भी बचा सकती हैं। इस लुक को आपको वैलेंटाइन डे पर जरूर ट्राई करना चाहिए।

यह भी पढ़ें… Rose Day: गुलाब के हर रंग से पता चलती है फीलिंग, रोज डे पर पार्टनर को सोच समझकर दें फूल

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 6 February 2024 at 19:12 IST