अपडेटेड 5 October 2021 at 18:10 IST
इंटरनेट पर लोगों ने खोज निकाली 'मजनू भाई की असली पेंटिंग', किया मजेदार कमेंट
यूजर फिल्म के साथ असली पेंटिंग की समानता को देखकर हैरान हैं। इस पर सोशल मीडिया के यूजर ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

वेलकम भले ही 14 साल पहले रिलीज हुई हो, लेकिन दर्शकों को हंसाने वाले मोमेंट्स अभी भी याद हैं। अनीस बज्मी की इस कॉमेडी में कई मजेदार दृश्य हैं, जो अभी भी फैंस को हंसाते हैं, इसमें सबसे खास है 'मजनू भाई की पेंटिंग'। अपने मजनू भाई' से रिलेटेड बहुत सारे मीम्स सोशल मीडिया पर जरूर देखे होंगे।
इसका एक जीता जगता सबूत 'असली' पेंटिंग खोजने वाला एक सोशल मीडिया यूजर है। दूसरे ट्विटर यूजर फिल्म के साथ असली पेंटिंग की समानता को देखकर हैरान हैं। इस पर सोशल मीडिया के यूजर ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय ट्विटर यूजर्स ने ढूंढ निकली मजनू भाई की पेंटिंग
एक ट्विटर यूजर ने कई घोड़ों की पेंटिंग के साथ एक तस्वीर शेयर की। उसने चुटकी ली कि उसे विश्वास नहीं हो रहा था कि उसे 'मजनू भाई की पेंटिंग' मिली है।तस्वीर में समानता को लेकर सोशल मीडिया यूजर दो खेमे में बंट गए। उनमें से कई यूजर ने पोस्ट पर हंसते हुए इमोजी पोस्ट किए। ज्यादातर यूजर ने मजाक में कहा कि वेलकम की पेंटिंग असली थी। उन्होंने चुटकी ली कहा कि यह 'सस्ती कॉपी' लग रही है न कि असली। वहीं दूसरे यूजर ने उसे नई पेंटिंग के 'मजनू भाई' से सावधान रहने का आग्रह किया।
Advertisement
देखिये कुछ मजेदार कमेंट्स
विक्की कौशल ने दिया था 'मजनूं भाई' की पेंटिंग जैसा पोज
इस साल की शुरुआत में मार्च में, विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर 'मजनू भाई की पेंटिंग' को लेकर पोस्ट किया था । उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्हें घोड़े पर खड़ा देखा जा सकता था, ठीक उसी तरह जैसे 'मजनू भाई की पेंटिंग' में एक छोटा घोड़ा बड़े घोड़े पर खड़ा होता है। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक अभिनेता विक्की कौशल ने तब चुटकी ली कि वह उक्त 'मजनू भाई' पेंटिंग से बहुत प्रेरित हुए।
ये भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ अलग अंदाज में दिखी अंकिता लोखंडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
Advertisement
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 5 October 2021 at 18:05 IST