अपडेटेड 21 September 2024 at 16:19 IST
मैं सदमे में हूं… Parvin Dabas के एक्सीडेंट पर आया पत्नी प्रीति का रिएक्शन, बताया कैसे हुआ हादसा
Parvin Dabas Accident: प्रवीण डबास रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं और इस समय ICU में उनका इलाज चल रहा है। उनकी पत्नी प्रीति झंगियानी ने उनका हेल्थ अपडेट दिया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Parvin Dabas Accident: बॉलीवुड एक्टर प्रवीण डबास रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं और इस समय ICU में उनका इलाज चल रहा है। उन्हें कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और खबरों की माने तो, उनकी कंडीशन गंभीर बनी हुई है। इस बीच, उनकी पत्नी और मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए एक बयान जारी किया है।
प्रवीण डबास को 'खोसला का घोंसला', 'मॉनसून वेडिंग', 'रागिनी MMS 2' जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है। उनके साथ इस समय अस्पताल में प्रीति झंगियानी मौजूद हैं।
प्रीति झंगियानी ने दिया पति का हेल्थ अपडेट
प्रवीण डबास के अब अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी पत्नी प्रीति झंगियानी ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने पति की गंभीर स्थिति का खुलासा किया। प्रीति ने बताया कि वह और उनके परिवारवाले इस हादसे से सदमे में हैं और अभी कुछ बोल नहीं सकते।
प्रीति ने कहा कि उनके पति को गंभीर चोट लगी है और यह चेक करने के लिए सीटी स्कैन किया जा रहा है कि कहीं कोई सीरियस डैमेज तो नहीं है। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनके पति अभी चल-फिर नहीं सकते।
Advertisement
प्रीति झंगियानी ने बताया कैसे हुआ था एक्सीडेंट
प्रीति झंगियानी ने आगे अपने बयान में ये भी खुलासा किया कि आखिर पिछली रात को हुआ क्या था। उन्होंने बताया कि उनके पति देर रात तक काम कर रहे थे और लीग के लिए उन पर बहुत काम का बोझ था। शनिवार सुबह तड़के गाड़ी चलाते समय उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।
प्रवीण डबास की आर्म रेसलिंग टीम का बयान जारी
प्रवीण डबास द्वारा सह-स्थापित एक आर्म रेसलिंग टीम प्रो पंजा लीग ने 21 सितंबर को एक बयान जारी उनके एक्सीडेंट की पुष्टि की है। उन्होंने खुलासा किया कि दुर्घटना शनिवार सुबह-सुबह हुई। बयान में परिवार को प्राइवेसी देने की बात कही गई है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 September 2024 at 16:19 IST