अपडेटेड 14 October 2021 at 20:37 IST
परिणीति चोपड़ा ने 11000 फीट की ऊंचाई पर खेला फुटबॉल, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने लड़कियों के साथ फुटबॉल खेलते हुए वीडियो शेयर किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अपनी नेपाल यात्रा की डायरी में एक और याद जोड़ ली है। परिणीति ने छोटी लड़कियों के साथ फुटबॉल खेलते हुए वीडियो शेयर किया है। परिणीति इस समय फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या ( Sooraj Barjatya) के साथ अपनी अगली फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) की शूटिंग में व्यस्त है। शूटिंग के दौरान ब्रेक लेते हुए एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए खूबसूरत लोकेशन का वीडियो शेयर करती रहती हैं।
14 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पर 32 वर्षीय एक्ट्रेस ने नेपाल की कुछ स्थानीय लड़कियों के साथ फुटबॉल खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में परिणीति ने ऊंचाई पर ठंड से लड़ने के लिए स्पोर्टिंग ब्लैक जैकेट पहन रखा है। वीडियो के कैप्शन के अनुसार लड़कियां समुद्र तल से 11,000 फीट की ऊंचाई पर फुटबॉल खेल रही थीं। परिणीति ने कैप्शन में लिखा- "समुद्र तल से 11000 फीट की ऊंचाई पर सड़क के बीचों बीच, छोटी लड़कियों के साथ फुटबॉल खेलना मेरे लिए, जीवन ऐसे ही दिल को छू लेने वाले पलों का एक संग्रह है..."
एक्ट्रेस इन दिनों नेपाल की खूबसूरती और सुकून भरी जगहों का भरपूर आनंद ले रही हैं। वह फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या की आगामी फिल्म ऊंचाई की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में परिणीति के अलावा अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा और सारिका भी होंगे। इससे पहले, परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की शुरुआत की घोषणा करते हुए निर्देशक के साथ बातचीत की तस्वीरें शेयर की थी उन्होंने लिखा था कि- ''सूरज बड़जात्या सर के प्रतिष्ठित सिनेमा का हिस्सा बनकर रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं सूरज सर भारत के पारिवारिक मनोरंजन के पथ प्रदर्शक हैं और मैं उनके संरक्षण में अविश्वसनीय कलाकारों के साथ काम करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।''
Advertisement
Advertisement
Published By : Lipi Bhoi
पब्लिश्ड 14 October 2021 at 20:37 IST