अपडेटेड 13 September 2025 at 19:02 IST
Ajey Movie: CM योगी की बायोपिक 'अजेय' के इस सीन ने परेश रावल को सेट पर किया भावुक, एक्टर ने सुनाया किस्सा
Movie on CM Yogi Adityanath: फिल्म में अजय का योगी आदित्यनाथ बनने का सफर दिखाया जाएगा। इसमें परेश रावल उनके गुरु का रोल निभाते नजर आएंगे। एक्टर ने फिल्म से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Ajey The Untold Story of A Yogi: बड़े पर्दे पर जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कहानी नजर आने वाली है। उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' 19 सितंबर को रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें लोगों ने काफी पसंद किया। मूवी में एक्टर अनंत जोशी यूपी के सीएम के किरदार में दिखेंगे। इसके अलावा फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म से जुड़े सितारों ने इससे जुड़े कई किस्से साझा किए।
CM योगी के गुरु के किरदार में परेश रावल
अजेय' में परेश रावल योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ का किरदार निभा रहे हैं। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी जब उनके पास आई, तो उन्हें सबसे ज्यादा किस बात ने उन्हें प्रभावित किया? परेश रावल ने कहा कि योगी जी से हम सब काफी प्रभावित है। उन पर फिल्म बन रही है। शांतनु गुप्ता की किताब हम सब ने पड़ी थी, जो मुझे बहुत एक्साइटिंग लगी।
परेश रावल ने बताया कि फिल्म के दौरान उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में ऐसी कौन-सी बातें पता चली, जो वो पहले नहीं जानते थे? उन्होंने कर्ण छेदन से लेकर आश्रम में रहने समेत तमाम बातों का जिक्र किया और कहा कि मैं इससे भावुक हो गया और प्रभावित भी हुआ। मुझे एक बात तय हो गई थी कि यहां से जो लोग निकलते हैं, वो देश सेवा में ही जाएंगे। कभी गलत काम नहीं करेंगे।
बताया किस सीन ने किया इमोशनल
एक्टर परेश ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि कर्ण छेदन वाले सीन के दौरान मैं बार-बार अपने कान को छूता और सोचता कि ये कैसे किया होगा और किस उम्र में। उसमें शर्त ये है कि चीखना नहीं है, आंखों से आंसू नहीं निकलने चाहिए, चेहरे पर भाव नहीं आने चाहिए। शांति चित्त से ये सब सहन करना है। ये गजब बात है। ये अंदर का कंट्रोल होता है।
Advertisement
ट्रेलर ने लोगों को किया इंप्रेंस
'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' के ट्रेलर में सीएम योगी के छात्र जीवन के दिनों को दिखाया गया है। इसके साथ ही गोरखपुर में उनके संघर्ष भी दिखाए गए। ट्रेलर के एक सीन में पूर्वांचल नेता अवधेश राय हत्याकांड का दृश्य भी देखने मिलता है। फिल्म में BJP सांसद और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ भी इस फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 September 2025 at 11:18 IST