अपडेटेड 30 August 2025 at 06:59 IST

Param Sundari Box Office Collection: सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ ने ओपनिंग डे पर दर्शकों को किया निराश, वीकेंड पर टिकीं उम्मीदें

Param Sundari Box Office Collection Day 1: सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ की ओपनिंग डे की कमाई काफी निराशाजनक रही है। अब तगड़ी कमाई के लिए वीकेंड पर उम्मीदें टिकी हैं।

Follow : Google News Icon  
Param Sundari
Param Sundari | Image: Instagram

Param Sundari Box Office Collection Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'परम सुंदरी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखें तो उम्मीद के मुताबिक कमजोर रहा है। इसकी असली परिक्षा शनिवार और रविवार को देखने को मिलेगी। वीकेंड पर दर्शकों की भीड़ टिकट खिड़की तक पहुंच पाएगी या नहीं, ये अब आने वाले दिनों में पता चलेगा।

पहले दिन की कमाई का आंकड़ा

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 'परम सुंदरी' ने ओपनिंग डे पर भारत में महज 5.03 करोड़ रुपये कमाए। देशभर में करीब 4908 शोज दिए गए, लेकिन औसत ऑक्यूपेंसी केवल 10.64% तक ही सीमित रही। पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने मेकर्स को निराश कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसके कुछ गानें जरूर ट्रेंड कर रहे हैं। इसकी स्टारकास्ट की केमिस्ट्री की भी खूब चर्चा हुई, लेकिन सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उम्मीद से कम ही देखने को मिली।

बाकी फिल्मों के मुताबिक ‘परम सुंदरी’ की ओपनिंग डे कमाई

बता दें कि यह आंकड़ा सिद्धार्थ की पिछली फिल्म योद्धा से बेहतर है। उस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.1 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं बात करें एक्टर की फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ की, तो इस फिल्म ने पहले दिन 6.9 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म के मुकाबले परम सुंदरी के आंकड़े कमजोर माने जा रहे हैं।

वीकेंड पर टिकी नजरें

कमजोर ओपनिंग के बाद अब मेकर्स और ट्रेड एक्सपर्ट्स की सारी नजरें वीकेंड पर टिकी हैं। अगर वर्ड-ऑफ-माउथ पॉजिटिव हुआ तो कलेक्शन में उछाल जरूर देखने को मिल सकता है। वरना, ‘परम सुंदरी’ भी उन फिल्मों में शामिल हो जाएगी जिन्हें दर्शक जल्द ही भुला देते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्टेज पर माइक लेकर एक्शन में थी हीरोइन, तभी पवन सिंह ने कर दी गंदी हरकत

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 30 August 2025 at 06:59 IST