अपडेटेड 2 April 2025 at 20:14 IST

बॉलीवुड फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार, रिलीज से पहले विवादों में फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’, मनसे ने दी चेतावनी

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान स्टारर ‘अबीर गुलाल’ के टीजर जारी होने के बाद से विवादों में घिर गई है। इस बीच मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) ने फिल्म के निर्माताओं को चेतावनी देते हुए नया बयान जारी किया है।

Fawad Khan's 'Abir Gulaal' in controversy
Fawad Khan's 'Abir Gulaal' in controversy | Image: IANS

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान स्टारर ‘अबीर गुलाल’ के टीजर जारी होने के बाद से विवादों में घिर गई है। इस बीच मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) ने फिल्म के निर्माताओं को चेतावनी देते हुए नया बयान जारी किया है।

मनसे ने कहा कि वह फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। फिल्म में विवाद की वजह पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान हैं।

मनसे का मानना है कि यह कास्टिंग उस समझौते के खिलाफ है, जो 2016 में निर्माताओं के गिल्ड और सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे की बैठक के बाद हुआ था।

मनसे नेता और फिल्म निर्माता अमेय खोपकर ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने देंगे। मनसे नेता ने कहा, "हम पाकिस्तानी कलाकारों और पाकिस्तानी फिल्मों के खिलाफ विरोध कर रहे हैं और हम विरोध जारी रखेंगे। पाकिस्तानी कलाकारों वाली कोई भी फिल्म यहां रिलीज नहीं होगी। इसे रिलीज करने की कोई जरूरत नहीं है।"

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि भारत में आतंकी हमले होते हैं तो पाकिस्तान के कलाकार मौन रहते हैं, वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं।

निर्माताओं को चुनौती देते हुए उन्होंने आगे कहा, "मैं स्पष्ट रूप से बस इतना कहना चाहता हूं कि फिल्म के निर्माता इसे रिलीज करने की हिम्मत दिखाएं। मैं आपको चुनौती देता हूं। साल 2016 में हमने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक की थी और उस बैठक में राज ठाकरे भी शामिल थे।”

Advertisement

साल 2016 में आई करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे बताया, "साल 2016 में हुई बैठक में कुछ फिल्म निर्माता भी मौजूद थे। तभी हमने तय किया कि जो, फिल्म पहले बन चुकी है वही रिलीज होगी, इसके बाद कोई भी पाकिस्तानी फिल्म या पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्म यहां नहीं बनेगी।”

खोपकर ने आगे कहा, “मैं 'अबीर गुलाल' के निर्माताओं को चुनौती देता हूं कि वे इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज करें।"

साल 2016 में उरी में भारतीय सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इसके बाद मनसे ने फिल्म की रिलीज का विरोध किया था।

ये भी पढ़ेंः सेट पर बेहोश होने के बाद पहली बार स्पॉट हुए आसिफ शेख, लंगड़ाते हुए दिखे, पत्नी की मदद से चढ़ी सीढ़ियां

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 20:14 IST