अपडेटेड 8 January 2024 at 12:43 IST
Vikrant Massey की 12th Fail देख ये पाकिस्तानी एक्टर भी हुआ फैन, तारीफ में कही दी बड़ी बात...
Bilal Qureshi On 12th Fail: पाकिस्तान के एक एक्टर ने बॉलीवुड फिल्म '12वीं फेल' की जमकर तारीफ की है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Bilal Qureshi On 12th Fail: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जहां दर्शक इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं वहीं, बॉलीवुड की नामी हस्तियां भी '12वीं फेल' की कहानी के दीवाने हो गए हैं। भारत में तो ये फिल्म खूब वाहवाही बटोर ही रही है लेकिन अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- पाकिस्तानी एक्टर भी हुआ हिंदी सिनेमा का दीवाना
- फिल्म '12वीं फेल' की तारीफ में कही ये बात
- समाज की भलाई के लिए बताया जरूरी विषय
दरअसल, पाकिस्तान के एक एक्टर बिलाल कुरैशी ने जब ये फिल्म देखी तो वह इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए इस फिल्म की जमकर तारीफ की।
बिलाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की जिमें '12वीं फेल' का पोस्टर था। इस पोस्टर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, 'बहुत पसंद आई। काश हम भी इस तरह के प्रोजेक्ट बनाते। ये हमारे समाज की भलाई के लिए बेहद जरूरी विषय है।' वहीं, इससे पहले भी कई पाकिस्तानी एक्टर भारतीय सिनेमा की तारीफ कर चुके हैं।
Advertisement
बहरहाल, ये फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन हाल ही में 29 दिसंबर 2023 को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। जिसके बाद से ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 8 January 2024 at 12:33 IST