अपडेटेड 21 January 2026 at 14:52 IST
O’Romeo Trailer: उस्तरा से पंगा नहीं लेने का… खूंखार गैंगस्टर के रोल में दिखे शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी संग मिलकर बड़े पर्दे पर लगाएंगे आग
O’Romeo Trailer: विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर आखिरकार आज रिलीज हो चुका है जिसमें शाहिद कपूर को उस्तरा नाम से एक खूंखार गैंगस्टर के किरदार में देखा जा सकता है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

O’Romeo Trailer: विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर आखिरकार आज रिलीज हो चुका है जिसमें शाहिद कपूर को उस्तरा नाम से एक खूंखार गैंगस्टर के किरदार में देखा जा सकता है। फिल्म असल घटनाओं पर आधारित है। कहा जा रहा है कि एक्टर फिल्म में गैंगस्टर हुसैन उस्तरा का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में उनके किरदार की डरावनी झलक देखने को मिल रही है।
रीवेंज-ड्रामा ‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर के अलावा तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, दिशा पटानी, तमन्ना भाटिया, फरीदा जलाल और नाना पाटेकर भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में विक्रांत मैसी भी स्पेशल अपीयरेंस देते नजर आएंगे। ट्रेलर के जरिए मेकर्स ने ‘ओ रोमियो’ की खौफनाक दुनिया से दर्शकों को रूबरू कराया है।
शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज
फिल्म ‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर को एक गैंगस्टर के रोल में दिखाया गया है जो खुद को एक ‘हीरो’ मानता है। उसका अपना ही एक अलग स्वैग है। तभी वो बेरहमी से लोगों की हत्या करने के बाद डांस करने लगता है। फिर उसकी लाइफ में तृप्ति डिमरी की एंट्री होती है जो एक सुपारी के लिए उसके पास आती है।
ट्रेलर में आगे शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री दिखाई जाती है। देखकर लग रहा है कि उस्तरा को उससे प्यार हो जाता है लेकिन तृप्ति के सिर पर केवल बदला लेने का खून सवार होता है। आगे अविनाश तिवारी भी देखने को मिले जो उस्तरा से भिड़ते नजर आएंगे। दिशा पाटनी के सिजलिंग डांस नंबर की भी झलक देखने को मिल रही है।
Advertisement
कब रिलीज होगी फिल्म ‘ओ रोमियो’
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी ‘ओ रोमियो’ इस वैलेंटाइन के मौके पर थिएटर में दस्तक देगी। शाहिद कपूर स्टारर 13 फरवरी को रिलीज होने वाली है। ट्रेलर को दर्शकों से धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस का कहना है कि ये ‘ब्लॉकबस्टर’ होने वाली है।
ये भी पढ़ेंः Dhurandhar 2 में होगी इस बड़े बॉलीवुड स्टार की एंट्री? पिछले साल ही दी थी 600 करोड़ी फिल्म
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 14:52 IST