अपडेटेड 18 May 2021 at 10:39 IST
सोनू सूद की मदद पर DM ने उठाया सवाल, तो WhatsApp चैट शेयर कर एक्टर बोले- 'डबल चेक कर सकते हैं'
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना संकट के बीच लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। इस नेक काम के लिए सोनू सूद की हर तरफ तारीफ हो रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना संकट के बीच लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। इस नेक काम के लिए सोनू सूद की हर तरफ तारीफ हो रही है। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं भी जिन्हें सोनू सूद के इस नेक कार्य पर संदेह है। इसी क्रम में हाल ही ओडिशा के गंजाम (Ganjam) जिले के जिलाधिकारी ने सोनू सूद की विश्वसनीयता पर सवाल किया है। हालांकि, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने उनके इस सवाल का सबूत के साथ जवाब दे दिया।
दरअसल, एक शख्स को सोनू सूद ने ट्वीट कर बताया कि गंजाम सिटी अस्पताल बहरामपुर में बेड की व्यवस्था हो गई है। चिंता न करें। वहीं सोनू सूद के इस ट्वीट पर गंजाम जिले के डीएम ने कहा कि हमें सोनू सूद या सोनू सूद फाउंडेशन से कोई भी संचार प्राप्त नहीं हुआ है। संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं और उसकी हालात स्थिर है। बेड की कोई कमी नहीं है। बरहामपुर नगरपालिका परिषद इसकी निगरानी कर रही है।
डीएम के इस ट्वीट के बाद सोनू सूद ने व्हाट्सएप चैट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि 'सर, हमने कभी दावा नहीं किया कि हमने आपसे संपर्क किया, यह जरूरतमंद हैं जिन्होंने हमसे संपर्क किया और हमने उनके लिए बेड की व्यवस्था की, आपके संदर्भ के लिए चैट संलग्न हैं। आपका कार्यालय बहुत अच्छा काम कर रहा है और आप दोबारा जांच सकते हैं कि हमने उसकी भी मदद की है। आपके पास उसका विवरण होगा। जय हिंद।'
इसे भी पढ़ें: सोनू सूद ने फर्जी 'सोनू सूद फाउंडेशन' को लेकर फैंस को किया अलर्ट, कहा- पुलिस से करें शिकायत
दबंग अभिनेता के स्पष्टीकरण ट्वीट के कुछ घंटे बाद, गंजाम के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट के ट्विटर अकाउंट ने कहा कि उनका इरादा अभिनेता की नींव की प्रणाली की आलोचना करना नहीं था और ट्वीट "तथ्यों को स्पष्ट करना" था क्योंकि यह जांच करना उनका कर्तव्य है कि क्या राज्य में बेड की उपलब्धता के बारे में कोई भी समस्या होती है।
Advertisement
Published By : Ritesh Mishra
पब्लिश्ड 18 May 2021 at 10:39 IST