अपडेटेड 30 November 2025 at 11:20 IST

Ikkis ही नहीं, निधन के बाद इस फिल्म में भी नजर आएंगे धर्मेंद्र, बड़े पर्दे पर होगी रिलीज

Dharmendra Last Film: धर्मेंद्र को एक आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेताब हो रहे हैं। 'इक्कीस' के अलावा, उनकी एक और फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

Follow : Google News Icon  
Dharmendra is receiving treatment at home for age-related ailment
Dharmendra | Image: X

Dharmendra Last Film: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने अपने 90वें बर्थडे से कुछ दिन पहले ही 24 नवंबर को दम तोड़ दिया। उनके फैंस उनकी मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उनकी आखिरी फिल्म का इंतजार करना फैंस के लिए और मुश्किल हो चुका है।

धर्मेंद्र को एक आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेताब हो रहे हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार की ये ख्वाहिश थी कि जब उन्हें मौत आए, तो उस समय भी वो फिल्मों में एक्टिव होकर काम करते रहे। उन्होंने ऐसा कर भी दिखाया। अगले महीने उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज हो रही है।

धर्मेंद्र की ‘शोले द फाइनल कट’ कब होगी रिलीज?

धर्मेंद्र ने वैसे तो अपने करियर में कई आइकॉनिक फिल्में दी हैं, लेकिन फैंस की सबसे पसंदीदा उनकी क्लासिक फिल्म ‘शोले’ है। रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शोले’ में धर्मेंद्र ने अपनी शानदार अदाकारी से वीरू के किरदार को हमेशा के लिए अमर कर दिया। 

पर्दे पर फिर से लौट रही है शोले, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में  50 साल बाद दिखेगी ओरिजिनल एंडिंग | Sholay re release Dharmendra and Amitabh  Bachchan movie will

अब उनकी ये फिल्म एक अलग वर्जन के साथ बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को 50 साल पूरे होने वाले हैं और इसी मौके पर 12 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में फिल्म ‘शोले’ दोबारा रिलीज होने वाली है। ‘शोले- द फाइनल कट’ नाम की ये फिल्म 4K संस्करण में कुल 1500 सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। ऐसे में फैंस को एक बार फिर अपने चहेते धरम को उनकी मौत के बाद बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा… वो भी उनके फेवरेट किरदार वीरू के रूप में। 

Advertisement

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म कौन सी होगी??

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म का नाम ‘इक्कीस’ है जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। ‘हीमैन’ की मौत से कुछ देर पहले ही मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला लुक साझा किया था। ‘इक्कीस’ का निर्माण मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया गया है। अगस्त्य नंदा इसमें अरुण खेत्रपाल का मुख्य किरदार निभा रहे हैं जिन्हें 1971 के भारत-पाक युद्ध में बसंतर की लड़ाई के दौरान 21 साल की उम्र में शहीद होने के बाद मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। धर्मेंद्र ने अरुण के पिता 'ब्रिगेडियर एमएल खेत्रपाल' की भूमिका निभाई है।

इसके अलावा, धर्मेंद्र फिल्म ‘अपने 2’ में भी नजर आने वाले थे। अब उनके निधन के बाद उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल इस फिल्म में काम करेंगे और ये उनके पिता के लिए एक ट्रिब्यूट होगी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘आज भी जी करदा है…’; आखिरी फिल्म Ikkis में धर्मेंद्र ने ऐसा क्या कह दिया? सुनते ही रो पड़े फैंस, इमोशनल VIDEO

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 November 2025 at 11:20 IST