अपडेटेड 10 January 2021 at 16:47 IST

नोरा फतेही ने जताई तैमूर से शादी करने की इच्छा, हैरान करीना ने दिया दिलचस्प रिप्लाई

नोरा फतेही हाल ही में बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान के चैट शो What Women Want में नजर आई थी जहां उन्होंने अपने सफर के बारे में बात की।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

नोरा फतेही अपने टैलेंट से धीरे धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाती जा रही हैं। बीते कुछ सालों में उन्होंने ‘दिलबर’, ‘साकी साकी’, ‘एक तो कम जिंदगानी’, ‘नाच मेरी रानी’ जैसे गानों में अपने सेक्सी डांस मूव्स से सभी का दिल जीत लिया है। फैंस को उनकी प्रोफेशल लाइफ के साथ साथ लव लाइफ में भी दिलचस्पी रहती है। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह किससे शादी करना चाहती हैं।

तैमूर अली खान से शादी करना चाहती हैं नोरा फतेही

नोरा हाल ही में बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान के चैट शो What Women Want में नजर आई थी जहां उन्होंने अपने सफर के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा भी किया कि वह किससे शादी करना चाहती हैं। नोरा ने बताया कि उन्हें करीना के बेटे तैमूर अली खान बहुत अच्छे लगते हैं और जब वे बड़े हो जाएंगे तो वह उनसे शादी करना चाहेंगी।

उनकी बातें सुनकर करीना हंसने लगती हैं और कहती हैं कि ‘तैमूर अभी बस चार साल का हैं। मुझे लगता है कि अभी तो लंबा वक्त है।' हालांकि, नोरा फतेही ने कहा कि ‘कोई बात नहीं, मैं इंतजार करूंगी।’

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

अपने सफर पर बोलीं नोरा फतेही

इस दौरान, नोरा ने अपने फिल्मी सफर पर भी बात की और बताया कि पिछले 5 साल से वह लगातार ऑडीशन पर ऑडीशन दिए जा रही हैं और अबतक कई रिजेक्शन का सामना कर चुकी हैं। उन्होंने एक किस्सा भी शेयर किया जब एक निर्माता ने उनसे कहा था कि ‘उनका कुछ नहीं होगा और उनमें बिलकुल भी टैलेंट नहीं हैं।’

Advertisement

ये भी पढ़ेंः वरुण धवन ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब लेंगे नताशा दलाल संग सात फेरे

नोरा फतेही का करियर

नोरा फतेही पहले फिल्म ‘बाहुबली’ में एक गाने से लोगों की नजर में आई थी। फिर वह टीवी शो ‘बिग बॉस’ में दिखाई दी। हालांकि, उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का आईटम गाना ‘दिलबर’ जिसने नोरा को काफी फेमस बना दिया। फिर वह ‘कमरिया’, ‘साकी साकी’, ‘पछताओगे’ और ‘नाच मेरी जान’ जैसे गानों में नजर आई। साथ ही उन्होंने फिल्म ‘बाटला हाउस’ और ‘स्ट्रीट डांसर’ में भी काम किया है।

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 January 2021 at 16:41 IST