अपडेटेड 13 April 2024 at 12:04 IST
‘प्यार-व्यार कुछ नहीं, बस यूज करते…’; बॉलीवुड के मैरिड कपल्स पर ये क्या बोल गईं नोरा फतेही?
Nora Fatehi on Bollywood Couples: नोरा फतेही ने दावा किया कि ज्यादातर बॉलीवुड कपल केवल फेम और पैसे के लिए शादी करते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Nora Fatehi on Bollywood Couples: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के लिए हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जगह बना पाना बिल्कुल भी आसान नहीं था। वह बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए कनाडा से भारत आई थीं और हिंदी कमजोर होने की वजह से उन्हें काफी बुली भी किया गया। अब वह कई हिट प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुकी हैं। इस बीच, उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
दिलबल गर्ल के नाम से मशहूर नोरा फतेही ने बॉलीवुड के कई शादीशुदा कपल पर हमला बोला है और दावा किया कि ‘वे केवल फेम और नेटवर्किंग के लिए शादी करते हैं’।
बॉलीवुड के मैरिड कपल्स पर बोलीं नोरा फतेही
झलक दिखला जा 10 की जज नोरा फतेही ने हाल ही में द रणवीर शो में रणवीर इलाहाबादिया के साथ बातचीत में बॉलीवुड को लेकर कई बड़े दावे किए हैं। उन्होंने कहा- “मैंने अपनी आंखों के सामने ऐसा होते देखा है, ये इंडस्ट्री में होता है। लोग रसूख के लिए शादी करते हैं। लोग अपनी पत्नियों या पतियों का यूज नेटवर्किंग के लिए, सोशल सर्किल, पैसे या फिर प्रासंगिकता के लिए करते हैं”।
नोरा ने आगे कहा- “उससे शादी करनी है ताकि मैं अगले तीन साल तक प्रासंगिक रह सकूं क्योंकि उसकी कुछ फिल्में रिलीज हो रही हैं और वे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। तो मुझे भी वो फेम चाहिए। लोग ऐसे हिसाब-किताब लगाते हैं। क्या आपको नहीं लगता कि वे भी शिकारी हैं?”
Advertisement
“स्टेटस मेंटेन करने के लिए करते हैं शादी”
सत्यमेव जयते 2 फेम एक्ट्रेस ने कहा कि बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो केवल स्टेटस मेंटेन करने के लिए एक-दूसरे से शादी करते हैं। उनके मुताबिक, “वो सिर्फ फेम की वजह से आपका यूज करना चाहते हैं। वो मेरे साथ नहीं हो सकते इसलिए आपने मुझे कभी किसी लड़के के साथ नहीं देखा होगा, लेकिन मैं अपनी आंखों के सामने ये सब होते हुए देख चुकी हूं”।
नोरा फतेही के आगामी प्रोजेक्ट्स
नोरा फतेही अब फिल्म ‘100%’ में नजर आएंगी जिसमें शहनाज गिल, जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा, उनके पास एक तेलुगु फिल्म ‘मटका’ भी है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 11:59 IST