अपडेटेड 7 April 2025 at 20:46 IST
जब IIFA के मंच पर नागिन की तरह कमर हिलाती नजर आईं नोरा फतेही, डांस मूव्स से किया सबको कायल, देखें VIDEO
Nora Fatehi: एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने IIFA 2025 के मंच से अपना डांस वीडियो शेयर किया है जिसपर से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Nora Fatehi: एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने IIFA 2025 के मंच से अपना डांस वीडियो शेयर किया है जिसपर से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। नोरा अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं। उनका ग्रेस और स्टाइल कॉपी कर पाना सबके बस की बात नहीं है। जब-जब नोरा डांस फ्लॉर पर आती हैं, अपने सेक्सी डांस मूव्स और कातिलाना अदायों से आग लगाना नहीं भूलतीं।
इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिला जब नोरा फतेही ने IIFA के 25 साल पूरे होने पर मंच पर अपना डांस परफॉर्मेंस दिया। उन्होंने अपने कई चार्टबस्टर गानों पर परफॉर्म किया था जिसे देखने के बाद आप भी थिरकने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
नोरा फतेही ने IIFA 2025 के मंच से शेयर किया वीडियो
अपने इस स्पेशल डांस परफॉर्मेंस के लिए नोरा फतेही ने सिल्वर ग्लिटरी ड्रेस पहनी थी जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। इस वीडियो में वो अपने टॉप चार्टबस्टर सॉन्ग ‘स्नेक’ पर अपने मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने आइकॉनिक ट्रैक ‘दिलबर’ पर भी कमर हिलाई। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इतना ही नहीं, नोरा फतेही ने स्टेज के पीछे से भी अपने कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। इन वीडियो में उनका अंदाज देखते ही बन रहा था। एक वीडियो में वो अपने फैंस से मिलती नजर आ रही हैं जो नोरा को देख खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे।
Advertisement
जब नोरा फतेही को मिला डायरेक्टर्स से धोखा
नोरा फतेही को ‘दिलबर’, ‘साकी-साकी’, ‘कुसू कुसू’ जैसे गानों के लिए जाना जाता हैं। उन्होंने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि कैसे कई डायरेक्टर्स ने उनसे झूठा वादा करते हुए उनसे फ्री में गाने शूट करवा लिए थे। एक्ट्रेस ने बताया कि डायरेक्टर उनसे कहते कि अगर उन्होंने फ्री में गाना शूट कर लिया तो अपनी अगली फिल्म में ले लेंगे लेकिन फिर बाद में गायब हो जाते थे।
ये भी पढ़ेंः Sikandar Day 9: सलमान खान को बड़ा झटका, बॉक्स ऑफिस पर गिन-गिनकर सांसे ले रही फिल्म, अबतक कितने कमाए?
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 April 2025 at 20:46 IST