अपडेटेड 8 October 2021 at 17:52 IST
Nora Fatehi 16 की उम्र में बन गई थीं वेटर, जानें नोरा के स्ट्रगल से स्टारडम तक की इमोशनल कहानी
एक्ट्रेस ने बीते समय को याद करते हुए बताया कि 16 साल की उम्र में, वो बतौर वेट्रेस काम करती थी
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

नोरा फतेही ( Nora Fatehi) बी टाउन जगत (Bollywood) में ऐसा नाम हैं, जिसने अपनी एक्टिंग और खूबसूरत अदाओं के बलबूते इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। वहीं ज्यादतर एक्टर की तरह नोरा फतेही के इस गोल्डन पीरियड के पीछे भी एक स्ट्रगल छुपा है, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने अब खुलकर बात की है।
बता दें, नोरा फतेही एक कनिडियन आर्टिस्ट हैं, जो कई सुपर डूपर हिट गानों के साथ हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी अपनी अदाओं से धाक जमा चुकी हैं।
हाल ही में नोरा फतेही डिस्कवरी+ के शो 'स्टार VS फूड सीजन 2' में नजर आई थीं, जहां उन्होंने अपने देश में सांस्कृतिक को लेकर लोगों की मानसिकता पर बात की है और खुलासा किया कि वहां पर किसी भी इंसान का दुबला होना अच्छा नहीं समझा जाता था और ये भी बताया कि कैसे लोग थोड़ी मोटी और अच्छे फिगर वाली औरतों को पंसद करते हैं।
यहा भी पढ़ें - ग्लैमरस अंदाज में नोरा फतेही हुईं कैमरे में कैद, देखें एक्ट्रेस का व्हाइट ड्रेस में जलवा
Advertisement
एक्ट्रेस ने बीते समय को याद करते हुए बताया कि 16 साल की उम्र में, वो बतौर वेट्रेस काम करती थी और उनका स्ट्रगल 18 की उम्र तक यूं ही जारी रहा। नोरा ने बताया कि एक वेट्रेस होने के चलते उनके लिए कुछ भी आसान नहीं था और परिस्थिति उस वक्त ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाती थी जब भी किसी खराब बर्ताव रखने वाले कस्टमर से डील करनी पड़ती थी ।
नोरा फतेही का गोल्डन पीरियड
Advertisement
नोरा फतेही ( Nora Fatehi) ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है और एक आर्टिस्ट के रूप में वो इंडस्ट्री पर अपनी छाप छोड़ने में काफी हद तक कामयाब रही हैं।
उन्होंने 2014 में लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्म, रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जिसमें वो दमदार भूमिका निभाती हुई नजर आईं। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा स्टारडम अपने करिश्माई डांस के चलते मिला। इसके बाद उन्होंने पुरी जगन्नाथ की तेलुगु फिल्म टेम्पर में एक आइटम नंबर के लिए कॉन्ट्रैक्ट हासिल भी किया है।
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 8 October 2021 at 17:51 IST