अपडेटेड 25 June 2024 at 17:20 IST
'किसी ने सोचा नहीं था कि मैं ऐसा करूंगा...' राघव जुयाल ने किल में अपने किरदार पर कही ये बात
कोरियोग्राफर और एक्टर राघव जुयाल फिल्म 'किल' में नए अंदाज में लोगों से रूबरू होंगे। वह खतरनाक विलेन फानी के रोल में नजर आएंगे। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि वो ऐसा करेंगे।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Raghav Juyal: कोरियोग्राफर और एक्टर राघव जुयाल फिल्म 'किल' में नए अंदाज में लोगों से रूबरू होंगे। वह खतरनाक विलेन फानी के रोल में नजर आएंगे। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि वो ऐसा करेंगे।
एक्शन थ्रिलर फिल्म को निखिल नागेश भट डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने राघव की तारीफ करते हुए फानी के किरदार के बारे में बताया कि वह पूरी कहानी में खून-खराबा और पागलपन लेकर आता है।
भट ने कहा, ''राघव का किरदार बेहतरीन है। 'फानी' मजाकिया होने के साथ-साथ क्रूर भी है। उनका किरदार फिल्म में 180 डिग्री का बदलाव लाएगा और अलग एक्सपीरियंस देगा।''
राघव ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि किसी ने भी मुझसे इस किरदार को करने की उम्मीद नहीं की होगी। यह एक ऐसी क्रूर भूमिका है, जो मुझसे मेरे व्यक्तित्व से बहुत दूर है।"
Advertisement
एक्टर ने कहा, "यह मेरे करियर में पूरी तरह से 180 डिग्री का बदलाव है, जिसको लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। फानी कोई आम खलनायक नहीं है, वह बेरहम है और ज्यादा खतरनाक है।"
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो अभी भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में लक्ष्य ललवानी ने अमृत नाम के लड़के का किरदार निभाया है, जो इंडियन आर्मी का खतरनाक ट्रेंड कमांडो है। वहीं राघव जुयाल गुंडे के रोल में है।
Advertisement
कहानी की शुरुआत में एक कपल की प्यार भरी जिंदगी दिखाई गई है। जब वह ट्रेन में सफर कर रहे होते हैं, तभी एक गैंग ट्रेन में घुस आता है और पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों को मारने लगता है। इस दौरान हमलावर फिल्म में लक्ष्य की मंगेतर का किरदार निभा रही तान्या को किडनैप कर लेते हैं और उसे दूसरी बोगी में ले जाते हैं। यहां से शुरू होती है खूंखार लड़ाई, जिसे देख आप दांतों तले उंगलियां चबा लेंगे।
'किल' को एक हाई-ऑक्टे एक्शन फिल्म माना जा रहा है। इसे करण जौहर और गुनीत मोंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी।
राघव के बारे में बात करें, तो उनको डांस मूव्स के लिए प्यार से 'किंग ऑफ स्लो मोशन' कहा जाता है। उन्होंने 'डांस इंडिया डांस 3' से पहचान बनाई। बाद में वे 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2' और 'डांस के सुपरकिड्स' में कैप्टन के रूप में दिखाई दिए।
2016 में, उन्होंने स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7' में हिस्सा लिया, जिसे एक्टर अर्जुन कपूर ने होस्ट किया था। राघव ने 2014 में 'सोनाली केबल' से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की और उसके बाद से 'एबीसीडी 2', 'नवाबजादे', 'स्ट्रीट डांसर 3डी', 'बहुत हुआ सम्मान' और 'किसी का भाई किसी की जान' जैसी फिल्मों में काम किया।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 25 June 2024 at 17:20 IST