अपडेटेड 17 January 2025 at 15:44 IST
Saif Ali Khan पर हमले का आरोपी अभी तक फरार, Mumbai Police ने किसे उठा लिया?
Mumbai : सैफ अली खान पर हमला मामले से अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुक्रवार की सुबह खबर आई थी कि पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Saif Ali Khan Case: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की मिस्ट्री और उलझ गई है। एक के बाद एक CCTV फुटेज सामने आ रहे हैं। उस चाकू के टुकड़े की तस्वीर भी सामने आ गई जो सैफ के शरीर से निकाला गया। शुक्रवार की सुबह खबर आई कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसकी कद-काठी हूबहू CCTV में दिख रहे संदिग्ध जैसी है, लेकिन हिरासत में लिया गया संदिग्ध असली हमलावर नहीं है।
न्यूज एजेंसी ANI ने मुंबई पुलिस के हवाले से कहा कि जिस संदिग्ध को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया था। उसका सैफ अली खान पर हमला मामले से कोई संबंध नहीं है, सैफ अली खान के मामले में अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
हिरासत में संदिग्ध
इससे पहले खबर थी कि मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के सिलसिले में शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। संदिग्ध को बांद्रा थाने ले जाया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि हमलावर से मिलते-जुलते हुलिये वाले कई लोगों से पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है। बांद्रा थाने में लाए गए व्यक्ति के पास वैसा ही बैकपैक था, जो अभिनेता की बिल्डिंग से मिले CCTV फुटेज में दिख रह हमलावर के पास देखा गया था।
गर्दन सहित 6 जगहों पर वार
सैफ अली खान पर बुधवार देर रात बांद्रा के रिहायशी इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में एक घुसपैठिये ने धारदार हथियार से कई बार हमला किया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हमले में इस्तेमाल ब्लेड अब भी उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसा हुआ है। सैफ अली खान की गर्दन सहित छह जगहों पर वार किया गया था। लीलावती अस्पताल में इमरजेंसी सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं।
Advertisement
उनके छोटे बेटे जेह के कमरे के बाहर देर रात करीब ढाई बजे हुए इस हमले के बाद सैफ अली खान को अस्पताल ले जाया गया था। CCTV फुटेज में लाल रंग का गमछा डाले और एक बैग लेकर जा रहा कथित हमलावर सतगुरु शरण बिल्डिंग की छठी मंजिल से सीढ़ियों से उतरता हुआ नजर आ रहा है, जिस इमारत में सैफ रहते हैं।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 17 January 2025 at 15:29 IST