अपडेटेड 26 May 2024 at 11:52 IST

बाहुबली की राह पर रामायण! 800 करोड़ के बजट से रणबीर कपूर छीनेंगे प्रभास की राजगद्दी?

Ramayana Vs Baahubali: 'रामायण' नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसपर वह सालों से काम कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी अहम रोल में दिखाई देंगे।

Follow : Google News Icon  
Ranbir Kapoor, Prabhas
रणबीर कपूर और प्रभास | Image: instagram

Ramayana Vs Baahubali: ‘बाहुबली’ ऐसी पहली रीजनल फिल्म थी जिसने ना केवल अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पूरे भारत को हिला डाला, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी बड़ी छाप छोड़ी। तबसे कोई भी फिल्म प्रभास की फिल्म जैसा ऑरा और लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाई है। हालांकि, अब ऐसा माना जा रहा है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘रामायण’ एएसएस राजामौली की फिल्म को पीछे छोड़ सकती है।

‘रामायण’ फिल्ममेकर नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसपर वह सालों से काम कर रहे हैं। खबरों की माने तो ये एक ट्रायलॉजी होने वाली है जिसपर मेकर्स पानी की तरह पैसा बहाने वाले हैं। ‘रामायण’ के लिए 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट रखा गया है। ऐसे में उसकी तुलना बाहुबली फ्रेंचाइजी से की जा रही है। 

‘बाहुबली’ की राह चलेगी फिल्म ‘रामायण’? 

‘बाहुबली’ के दो पार्ट्स रिलीज हुए हैं जिसने आते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने प्रभास और अनुष्का शेट्टी को दुनियाभर में सुपरस्टार बना दिया। ऐसे में अब लग रहा है कि नितेश तिवारी भी ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली से इंस्पिरेशन लेने वाले हैं।

पहले नितेश ‘रामायण’ को तीन पार्ट्स में बनाने वाले थे। पहले पार्ट में भगवान राम का बचपन और माता सीता के अपहरण की कहानी दिखाई जाती। फिर दूसरे पार्ट में रावण के बारे में दिखाया जाता। ये भी दिखाया जाता कि अशोक वाटिका में माता जानकी के दिन कैसे बीते थे। तीसरे और आखिरी पार्ट में भगवान राम और रावण के युद्ध की कहानी होती। 

Advertisement

हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि नितेश तिवारी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में बड़े बदलाव किए हैं। अब वह ‘रामायण’ को तीन नहीं, केवल दो भागों में बनाएंगे जैसे राजामौली ने ‘बाहुबली’ को बनाया था। और पूरी ‘रामायण’ एक साल में एक साथ ही शूट की जाएगी। 

क्या ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ‘रामायण’?

भले ही ‘रामायण’ ‘बाहुबली’ जैसे ही स्ट्रैटेजी अपनाए और बड़े बजट पर बनाई जाए लेकिन सवाल अब ये उठता है कि क्या वो प्रभास स्टारर की तरह ही कामयाबी का स्वाद चख पाएगी। ‘बाहुबली’ की दोनों फिल्में 400-500 करोड़ रुपये के मेगा बजट पर बनी थीं। दोनों पार्ट्स ने दुनियाभर में करीब 2400-2500 करोड़ रुपये का धुआंधार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। 

Advertisement

‘रामायण’ का बजट बाहुबली से काफी ज्यादा है और उसे आज की टेकनीक के हिसाब से और बेहतर तरीके से बनाया जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो ‘बाहुबली’ को पछाड़ पाएगी। ‘रामायण’ में भगवान राम के रोल में रणबीर कपूर तो माता जानकी के किरदार में साई पल्लवी दिखाई देंगी। भगवान हनुमान का रोल सनी देओल कर रहे हैं। 

(images- IMDb)

ये भी पढ़ेंः हार्दिक संग रिलेशनशिप में होते हुए भी Ex BF से मिलती रहती थीं नताशा? वीडियो देख फैंस का फूटा गुस्सा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 May 2024 at 11:52 IST