अपडेटेड 2 October 2021 at 13:17 IST

'द एम्पायर' स्टार डिनो मोरिया ने अपने करियर के बारे में किया खुलासा, कहा- 'इंडस्ट्री में मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा'

बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया ने हाल ही में खुलासा किया कि इन दिनों उन्हें अच्छी भूमिकाएं मिल रही हैं, लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

Follow : Google News Icon  
Image: Instagram.@thedinomorea
Image: Instagram.@thedinomorea | Image: self

बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया (Dino Morea) इन दिनों वेब सीरीज 'द एम्पायर' (The Empire) के लिए सुर्खियों में हैं। बता दें एक्टर ने इस सीरीज में शायबानी खान के किरदार को बखूबी निभाया है, जिसके लिए उनकी प्रशंसा की जा रही है। अपने नए किरदार को लेकर एक्टर खुश तो हैं, लेकिन उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए अपने करियर के बारे में खुलासा किया है। एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने जिक्र किया कि उनके जीवन में एक समय था, जब उन्हें केवल कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए निर्माताओं ने संपर्क किया था। उन्होंने आगे कहा कि 'अपने करियर की राह में अच्छे अवसर हासिल करने से पहले उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा।'

ये भी पढ़ें-युविका चौधरी को 'जातिवादी शब्द' मामले में नहीं मिली राहत, हाई कोर्ट ने जांच पर रोक लगाने से किया इनकार

डीनो मोरिया (Dino Morea) ने अपने करियर के खराब दौर के बारे मे कई जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह बहुत लंबे समय से 'अच्छे अवसरों' का इंतजार कर रहे थे। साथ ही बताया कि '2011 से 2017 तक उन्‍हें कोई भी अच्‍छा रोल ऑफर नहीं हुआ। कई कैरेक्टर को रिजेक्ट करने के बाद मुझे चिंता होने लगी कि क्या उन्हें कभी अच्छे ऑफर भी आएंगे।' हालांकि, उन्होंने अपने इस डर को हावी नहीं होने दिया और खुद पर काम करना जारी रखा। अपने स्किल को डेवलप किया, ताकि अच्छा काम कर सकें और खुद को किसी भी अच्छे कैरेक्टर के लिए अपडेट रख सकें।

ये भी पढ़ें- आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर ने 'द नाइट मैनेजर' के रीमेक के लिए फिर मिलाया हाथ, शेयर किया पोस्ट

Advertisement

1999 में की थी करियर की शुरुआत

एक्टर डीनो मोरिया 1999 में प्यार में कभी कभी के साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी करियर की शुरुआत की। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान जिक्र किया कि वह अच्छे काम की खोज में थे। उनका मानना ​​​​है कि उनके करियर में 'लाल बत्ती' अब हरी हो गई है। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस और फॉलोअर्स को 'द एम्पायर' में उनकी भूमिका के लिए प्यार और प्रशंसा के लिए धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि 'द एम्पायर' एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है।

Advertisement

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 2 October 2021 at 13:17 IST