अपडेटेड 15 April 2022 at 08:46 IST

Ranbir Kapoor ने अपने हाथों में लगाई पत्नी आलिया के नाम की मेंहदी, कैमरे के सामने किया फ्लांट

बाॅलीवुड की मोस्ट रोमांटिक जोड़ी रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को एक निजी समारोह के दौरान शादी कर ली।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

बाॅलीवुड की मोस्ट रोमांटिक जोड़ी रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को एक निजी समारोह के दौरान शादी कर ली। अपनी खास दिन की तस्वीरें आलिया ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। नए-नवेले कपल को सोशल मीडिया पर आगे खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। फैंस जोड़ी पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। कल शाम शादी होने के बाद रणबीर-आलिया ने पैपराजी के सामने पोज दिए, और उनका अभिवादन किया। इस दौरान दोनों ही स्टार्स अपनी वेडिंग लुक में बेहद राॅयल लग रहे थे। 

एंटरटेनमेंट फोटोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर द्वारा क्लिक की गई तस्वीरों में से एक में रणबीर और आलिया को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है, जिसमें रणबीर कपूर अपनी दुल्हनिया के नाम की मेहंदी फ्लांट करते हुए दिखाई दे रहे थे, जिस पर उनकी पत्नी का नाम लिखा हुआ था। रणबीर ने अपने हाथों पर आलिय के नाम की मेंहदी लगाई थी। अपने खास दिन के लिए लाल रंग के जोड़े को छोड़कर आलिया ने व्हाइट-गोल्ड ग्लैमर साड़ी के साथ खुद को सजाया था, उन्होंने अपने लुक को हैवी चोकर नेकलेस, झुमका और मांगटीका से एक्सेसराइज़ किया, तो वहीं दुल्हे राजा ने एक साफा भी पहना और मैचिंग दुपट्टे और पगड़ी के साथ अपने लुक को पूरा किया।

 

आलिया भट्ट ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

रणबीर कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद, आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की कुछ मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं है। अपनी लाइफ जर्नी शुरू करने से पहले अभिनेत्री ने लिखा, "आज, हमारे परिवार और दोस्तों से घिरे हुए, घर पर ... हमारे पसंदीदा स्थान पर - जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं - हमने शादी कर ली।" 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फेम ने कहा, "हमारे पीछे पहले से ही बहुत कुछ है, हम एक साथ और यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। हमारे जीवन में इस महत्वपूर्ण समय के दौरान सभी प्यार और लाइट्स के लिए धन्यवाद। इसने इस पल को और भी खास बना दिया है। प्यार, रणबीर और आलिया।"

ये भी पढ़ें : कालीघाट मंदिर के समीप स्काईवॉक के निर्माण पर 300 करोड़ रुपये खर्च करेंगे : सीएम ममता

Advertisement

Published By : Nisha Bharti

पब्लिश्ड 15 April 2022 at 08:46 IST