अपडेटेड 2 January 2024 at 07:09 IST

New Year: समंदर किनारे रणबीर की बाहों में रोमांटिक हुईं आलिया, एक्ट्रेस ने दिखाई बेटी Raha की झलक

Alia Bhatt ने नए साल का स्वागत बेटी राहा के साथ समंदर किनारे किया। पति संग रोमांस और बेटी के पोज देने तक आलिया ने फैमिली वेकेशन की फोटोज शेयर की है।

Follow : Google News Icon  
Alia Bhatt
आलिया भट्ट ने पति और बेटी संग सेलिब्रेट किया न्यू ईयर | Image: Alia Bhatt instagram

Alia Bhatt New Year Celebration Photos Share: 1 जनवरी, 2024 को भारत समेत दुनियाभर में नए साल का जश्न बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। हर बार की तरह इस बार भी बी-टाउन के तमाम सेलिब्रिटीज ने विदेशों में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ साझा की। इसी कड़ी में अब आलिया भट्ट ने भी पति रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर के साथ न्यू ईयर पार्टी की कुछ झलकियां दिखाई हैं। तत्वीरों में एक्ट्रेस समंदर किनारे पति की बाहों में रोमांटिक होते भी नजर आईं।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • आलिया ने शेयर की न्यू ईयर पार्टी की शानदार फोटोज
  • आलिया भट्ट ने बेटी संग किया नए साल का स्वागत
  • रणबीर की बाहों में रोमांटिक हुए आलिया

रोमांटिक अंदाज में बेटी और पति संग किया नए साल का स्वागत

नए साल के जश्न में बी-टाउन सेलिब्रिटीज डूबे नजर आए। सभी ने फैंस के साथ न्यू ईयर पार्टी की फोटो शेयर की, लेकिन सभी को आलिया और राहा की पिक्चर्स का इंतजार था, जो अब जाकर खत्म हुआ। एक्ट्रेस फाइनली अब न्यू ईयर पार्टी की फोटोज और वीडियोज की एक सीरीज शेयर की है, जिसमें वह पति रणबीर कपूर और बेटी आलिया संग बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नए साल का स्वागत करती नजर आ रही हैं।

आलिया ने फैंस को दिखाई शानदार वेकेशन की झलक

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यू ईयर पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में आलिया और रणबीर पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान रणबीर को अपनी वाइफ आलिया के गाल पर किस करते हुए देखा जा सकता है। वहीं दूसरी फोटो में आलिया भट्ट प्यारी स्माइल देते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। एक फोटो आलिया और राहा की है। सूरज के सामने मां की गोद में राहा ने पोज दिया।

Advertisement

फैंस को दी नए साल की शुभकामनाएं

बाकी की तस्वीरों और वीडियोज में आलिया ने अपने शानदार वेकेशन की झलक अपने फैंस को दिखाई है। वहीं एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '2024 में करने के लिए- इसे स्वस्थ और आत्म-समृद्ध रखें। आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं।'

यह भी पढ़ें… Amla Juice: आंवले में छुपा है कई परेशानियों का राज, फायदे जान आप भी बना लेंगे रूटीन का हिस्सा

Advertisement

रणबीर-आलिया का वर्क फ्रंट

अगर बात करें दोनों के वर्क फ्रंट की तो रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और एनिमल की सीक्वल एनिमल पार्क में नजर आएंगे। वहीं, आलिया फिल्म 'जिगरा' की तैयारियों में जुटी हैं। 

यह भी पढ़ें… Karj Mukti Upay: बढ़ते कर्ज से हैं परेशान? तो हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीजें, मिलेगा छुटकारा

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 1 January 2024 at 22:56 IST