अपडेटेड 3 November 2021 at 15:32 IST
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का नया वीडियो आया सामने, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर जताई खुशी
नेहा कक्कड़ का नया वीडियो ' दो गलन ' यू ट्यूब पर हुआ लॉन्च, सिंगर ने शइसे शेयर करते खुशी जताई है। यह गाना लोगों को पसंद आ रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर अपने गाने को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी वीडियो 'कांटा लगा'( Kanta Laga) को लेकर खूब सफलता पाई। बता दें सिंगर करियर के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को भी एंज्वॉय करती हैं। इस बीच नेहा कक्कड़ का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने पति रोहनप्रीत के साथ रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देख फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने कपल को उनके नए वीडियो पर शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपना नया वीडियो दो गलन (Do gallan) बुधवार को यू ट्यूब पर अपलोड किया है। इसमें दोनों पति और पत्नी रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। इस गाने में दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी साफ तौर पर दिख रही है, जिसे देख फैंस भी लगातार प्यार बरसा रहे हैं। बता दें इस गाने में दोनों की खूबसूरत आवाज लोगों को पसंद आ रहा है। बुधवार को इस गाने को अपलोड करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा “ Dogallan इज आउट नाऊ ऑन यू ट्यूब” । इससे पहले नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया था, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'माई व्यू, माई मॉर्निंग, माई नाइट, द साउंड आई लिव विद !!! वन एंड ओनली @rohanpreetsingh #RohanpreetSings #NehuPreet #DoGallan क्या गाना है !! @officialgarrysandhu।” इस गाने में दोनों की लव स्टोरी भी नजर आती है। बता दें नेहा और रोहन ने पिछले साल अक्टूबर में शादी के बंधन में बंध गए थे ।
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में अपना फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी मनाया है। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर किया है, जो काफी खूबसूरत है। इस दौरान उन्होंने अपने पति रोहनप्रीत के साथ की खास पलों को शेयर किया है, जिसमें दोनों शादी के एक साल पूरे होने की खुशी मना रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों झील के बीच बोटिंग का लुत्फ उठाते हुए एंजॉय कर रहे हैं। मौके पर पंजाबी कलाकार अपनी कला बिखेरते हुए भी नजर आए। बैकग्राउंड का नजारा खूबसूरत है, जिसकी भरपूर तारीफ हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है, “इस तरह हमारी पहली सालगिरह का जश्न ऐसा है! उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें खास महसूस कराया। आपका आशीर्वाद, पोस्ट, स्टोरी, आपके टेक्स्ट मैसेज, कॉल और सभी के प्यार ने हमें वास्तव में खुश कर दिया...।
ये भी पढ़ें- 'Sooryavanshi': फिल्म की रिलीज से पहले नया गाना आया सामने, अलग अंदाज में दिखे अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ
Advertisement
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 3 November 2021 at 15:26 IST