अपडेटेड 1 August 2024 at 22:31 IST

'दिल को करार आया' की एनिवर्सरी पर नेहा शर्मा को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने रोमांटिक ट्रैक ‘दिल को करार आया’ की चौथी सालगिरह पर दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया।

Neha Sharma
नेहा शर्मा को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद | Image: instagram

Neha Sharma: एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने रोमांटिक ट्रैक ‘दिल को करार आया’ की चौथी सालगिरह पर दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया। फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन पर 21 मिलियन फॉलोअर्स वाली नेहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गाने की शूटिंग के दौरान की झलकियां दिखाई गई हैं।

इस गाने को यासर देसाई और नेहा कक्कड़ ने गाया है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “हे भगवान… 4 साल हो गए”, इसके बाद एक सफेद दिल वाला इमोजी दिया। ‘बालिका वधू’, ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’, ‘लव यू जिंदगी’, ‘दिल से दिल तक’ जैसे शो का हिस्सा रहे सिद्धार्थ का 2 सितंबर, 2021 को 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे रियलिटी शो के विजेता थे। वहीं नेहा 'क्रूक', 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'यमला पगला दीवाना 2', 'यंगिस्तान', 'तुम बिन 2', 'तान्हाजी' और 'जोगीरा सारा रा रा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में उन्हें लीगल थ्रिलर सीरीज 'इलीगल' के तीसरे सीजन में एडवोकेट निहारिका सिंह के रूप में देखा गया था।

दिवा ने सोनीलिव के लिए विशाल फुरिया द्वारा निर्मित और अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियो द्वारा निर्मित क्राइम थ्रिलर वेब शो '36 डेज' में भी अभिनय किया। इसमें पूरब कोहली, चंदन रॉय सान्याल, शारिब हाशमी, अमृता खानविलकर, श्रुति सेठ और सुशांत दिवगीकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। नेहा 'धीमे धीमे', 'गालिब', 'लैंबो कार', 'थोड़ा थोड़ा प्यार' और 'पहली पहली बारिश' जैसे अन्य म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा रही हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… एक्शन-थ्रिलर सीरीज Citadel Honey Bunny का इस तारीख से होगा प्रीमियर

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 1 August 2024 at 22:31 IST