अपडेटेड 23 November 2021 at 14:51 IST

पेरिस में दिखा नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का रोमांस, शेयर की अनदेखी तस्वीर

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़( Neha kakkar) हमेशा से अपने गाने को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच उनकी नई तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर दमाल मचा रहा है।

Follow : Google News Icon  
image- Neha kakkar, instagram
image- Neha kakkar, instagram | Image: self

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़( Neha kakkar) हमेशा से अपने गाने को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बता दें सिंगर अपनी करियर के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को भी एंज्वॉय करती हैं। खास कर वो अपने पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ पोस्ट शेयर करती हैं। अक्सर दोनों हैप्पी मूड में नजर आते हैं। इस बीच उनकी नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह पेरिस (Paris) में अपने पति के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी नई पोस्ट को दिखाते हुए सोशल मीडिया पर धमाल मचाया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

नेहा कक्कड़( Neha kakkar) इन दिनों पेरिस में (Paris) में अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। हाल ही में उनकी नई तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान आकर्षित कर रहा है, जिसमें कपल पेरिस की खूबसूरती के साथ रोमांटिक पल को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें सिंगर ने अपने इ्ंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अपने पति को रोहनप्रीत को KISS करती हुई नजर आ रही हैं। इसमें नेहा रेड कलर की आउटफीट में दिखीं। वहीं रोहनप्रीत व्हाइट ड्रेस पहने हुए हैं।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा” प्यार का शहर #पेरिस खूबसूरत दिखता है! लेकिन केवल तभी जब आप आस-पास हों, मेरे प्यार के बिना नहीं! रोहनप्रीत सिंह” । इस पोस्ट पर फैंस का भी लगातार प्यार मिल रहा है। कई लोगों ने दिल का इमोजी लगा कर उनपर प्यार बरसा रहे हैं।

.ये भी पढ़ें-  जब कार्तिक आर्यन की फीमेल फैन ने बनवाई उनके नाम की टैटू, एक्टर ने पूछा ऐसा सवाल

Advertisement

प्रेगनेंसी को लेकर नेहा कक्कड़

बता दें कि हाल ही में नेहा ने अपने पति और सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। जबसे दोनों की शादी हुई है, तबसे ही सिंगर के मां बनने की अफवाहें समय समय पर उड़ती रही हैं। इसी को लेकर सनी सनी फेम सिंगर ने Youtube सीरीज 'Life Of Kakkars' के पहले एपिसोड में परिवार के साथ इस विषय पर बात की है। उन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है और साफ किया है कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- मनोज बाजपेयी ने IFFI में 'द फैमिली मैन' को लेकर की बात, कहा–'यह कैरेक्टर मेरे अंदर है'

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 23 November 2021 at 14:37 IST