अपडेटेड 6 April 2024 at 12:39 IST

करियर के पीक पर छोड़ा बॉलीवुड, 20 साल रहीं गायब, फिर 50 की उम्र में की वापसी तो उड़ा दिए सबके होश

Neelam Kothari: नीलम कोठारी ने दो दशक बाद खुलासा किया है कि उन्होंने अपने करियर के पीक पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को क्यों छोड़ दिया था।

Follow : Google News Icon  
Neelam Kothari
नीलम कोठारी | Image: X

Neelam Kothari: नीलम कोठारी 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की एक बड़ी स्टार थीं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं जिनमें ‘हम साथ साथ हैं’, ‘खुदगर्ज’, ‘हत्या’, ‘ताकतवर’, ‘इल्जाम’ और ‘पाप की दुनिया’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वह अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपने टैलेंट के लिए भी जानी जाती थीं लेकिन फिर अपने करियर के चरम पर उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। अब अदाकारा ने लगभग दो दशक बाद अपने इस फैसले पर चुप्पी तोड़ी है।

नीलम कोठारी ने हाल ही में एएनआई को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपने करियर के पीक पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को क्यों छोड़ दिया था। साथ ही नीलम ने बिजनेस लाइन में पहचान कमाने और एंटरटेनमेंट की दुनिया में कमबैक करने पर भी बात की है।

नीलम कोठारी ने करियर के पीक पर क्यों छोड़ा बॉलीवुड?

नीलम ने एएनआई से बातचीत में कहा कि उनकी जर्नी उतार-चढ़ाव से भरी रही है। 80 और 90 के दशक में बढ़िया शुरुआत करने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी, खुद का बिजनेस शुरू किया और एक नेटफ्लिक्स शो के साथ वापसी की। नीलम ने कहा कि वह इन मौकों के लिए शुक्रगुजार हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी में सब कुछ देख लिया है। 

उन्होंने आगे खुलासा किया कि हिट फिल्में देने के बाद भी उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया क्योंकि उन्हें लगा कि उनकी शेल्फ लाइफ खत्म हो चुकी थी। उन्हें लगा कि इंडस्ट्री में उनका समय पूरा हो चुका था। 

Advertisement

नीलम कोठारी का धमाकेदार कमबैक

उन्होंने आगे कहा- “ईमानदारी से कहूं तो, जब मैं 50 साल की हुई तो मैं बहुत निश्चिंत हो गई थी। बस ऑफिस जाती और घर आ जाती। एक मां होने के नाते, एक पत्नी होने के नाते और एक कामकाजी मां होने के नाते…। और अचानक से मैं वापस आ गई.. धमाके के साथ। तो ये साबित करता है कि एज केवल एक नंबर होता है। मैंने तब बॉलीवुड छोड़ा जब मैं टॉप पर थी और मुझे ऐसा लगता है कि इसी वजह से लोगों ने मुझे कहीं ना कहीं याद रखा है क्योंकि मैं असफल नहीं हुई थी”।

आपको बता दें कि नीलम ने नेटफ्लिक्स शो ‘Fabulous Lives Of Bollywood Wives’ से कमबैक किया था जिसमें उनके साथ महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा सजदेह भी नजर आई थीं। जल्द इसका तीसरा सीजन भी आने वाला है। इसके अलावा, उन्होंने ऑडिबल की पॉडकास्ट सीरीज 'मार्वल्स वेस्टलैंडर्स: वूल्वरिन' में भी आवाज दी है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः एल्विश यादव समेत 8 के खिलाफ नोएडा पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, NDPS से जुड़े सबूत भी शामिल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 April 2024 at 12:26 IST