अपडेटेड 22 October 2021 at 17:56 IST
NCB ने एक्टर एजाज खान की पत्नी को भेजा समन, तेज की ड्रग्स मामले की जांच
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) की पत्नी को तलब किया है जिन्हें एक ड्रग्स मामले (drugs case) में एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) की पत्नी को तलब किया है जिन्हें एक ड्रग्स मामले (drugs case) में एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। खबर लिखे जाने तक, एजाज खान की पत्नी एंड्रिया खान (Andrea Khan) वर्तमान में मुंबई में NCB दफ्तर में हैं।
गौरतलब है कि बिग बॉस फेम एजाज खान को NCB ने 31 मार्च को मुंबई में उनके घर से ‘प्रतिबंधित ड्रग्स’ मिलने के बाद गिरफ्तार किया था। अंधेरी और लोखंडवाला इलाकों में तलाशी के दौरान NCB को उनके घर से अल्प्राजोलम (alprazolam) की गोलियां मिली थीं। खान ने आरोप लगाया था कि ‘गोलियां उनकी पत्नी की थीं जिनका गर्भपात हो गया था और वह डिप्रेशन में थी’।
उस समय NCB ने कहा था कि ‘एजाज खान गिरफ्तार ड्रग्स पेडलर शादाब बाटा उर्फ शादाब फारूक शेख के सिंडिकेट का हिस्सा थे’। शेख को मार्च में गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 2 किलो प्रतिबंधित मेफेड्रोन बरामद किया गया जिसे 4-एमएमसी ड्रग भी कहा जाता है।
NCB लगातार कर रहा है ‘बॉलीवुड ड्रग्स सिंडिकेट’ की जांच
एजेंसी ने पिछले कुछ महीनों में कथित बॉलीवुड ड्रग्स सिंडिकेट (Bollywood drugs syndicate) पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और लगातार छापेमारी, पूछताछ, हिरासत और गिरफ्तारी किए जा रही है। इस समय जेल में बंद अन्य लोगों में एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) भी शामिल हैं। NCB ने उनके घर से कथित तौर पर प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद करने के बाद उन्हें 29 अगस्त को गिरफ्तार किया था। पिछले हफ्ते NDPS की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
Advertisement
कोहली के वकीलों ने जमानत की मांग करते हुए दलील दी थी कि ‘उनके पास से कथित तौर पर कम संख्या में ड्रग्स बरामद किए गए थे’। हालांकि, NCB ने जमानत पर आपत्ति जताते हुए तर्क दिया कि ‘एक्टर के दो मुख्य आरोपियों के साथ सीधे संबंध थे जिनके पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किए गए थे’।
फिर एजेंसी ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया जब उसने गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia cruise) पर एक हाई-प्रोफाइल कथित रेव पार्टी पर छापेमारी की थी। इस मामले में, एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) से भी दो दिन से पूछताछ हो रही है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 October 2021 at 17:52 IST