अपडेटेड 15 February 2024 at 11:42 IST
Nawazuddin Siddiqui की बेटी ने जब की ब्रांडेड बैग खरीदने की जिद, एक्टर ने सुनी कीमत तो बोले- Hain?
Nawazuddin Siddiqui Daughter: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में अपनी बेटी शोरा से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Nawazuddin Siddiqui Daughter: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को टैलेंट का पावरहाउस कहा जाता है। वह कभी अपने परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते। वह अपने दोनों बच्चों के काफी करीब हैं और अक्सर उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी शोरा से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया है।
बजरंगी भाईजान फेम एक्टर ने 2009 में आलिया सिद्दीकी से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं- शोरा और यानी। अब कपल अलग हो गया है लेकिन मिलकर बच्चों की परवरिश कर रहा है। नवाजुद्दीन ने खुलासा किया कि कैसे एक बार उनकी बेटी लाखों का बैग खरीदने की जिद पर अड़ गई थी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सुनाया बेटी से जुड़ा मजेदार किस्सा
हड्डी फेम स्टार ने हाल ही में Unfiltered by Samdish को दिए एक इंटरव्यू में वो किस्सा सुनाया जब वह अपनी लाडली बेटी के साथ दुबई के एक मॉल में शॉपिंग करने गए थे। शोरा ने एक्टर से कहा- ‘पापा एक छोटा सा बैग चाहिए मुझे’ जिसपर नवाजुद्दीन बोले- ‘हां, ले लो’।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे बताया कि उनकी बेटी शोरा उन्हें Louis Vuitton के शोरूम में ले गई थीं। शोरा ने एक छोटा सा बैग उठाया जिसकी कीमत सुनकर एक्टर दंग रह गए। उनके मुताबिक, ‘मेरी बेटी मुझे खींचकर शोरूम में ले गई और एक छोटा सा बैग उठा लिया। जब उसने मुझे रेट बताया तो मेरे होश उड़ गए’।
Advertisement
बैग की कीमत सुनकर उड़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी के होश
एक्टर ने आगे कहा- “वो बहुत महंगा था। वो बैग 2 लाख रुपए का था। मैंने सोचा कि बैग की कीमत मुश्किल से 20-25 हजार रुपए के बीच होगी… इतना सा तो बैग है वो। लेकिन जब मुझे उसकी कीमत बताई गई, मेरे मुंह से तुरंत निकला- हैं?”
अब एक्टर की ये क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कुछ समय पहले अपनी बेटी शोरा के बर्थडे पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उनकी बेटी की कई सारी क्लिप्स का कोलाज था।
Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म ‘सेक्शन 108’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम ने केक काटा जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 February 2024 at 11:13 IST