अपडेटेड 30 April 2024 at 14:12 IST
इस क्रिकेटर की पत्नी रह चुकी हैं बॉलीवुड की ‘महबूबा’, शादी से पहले हुईं प्रेग्नेंट तो ऐसे की घोषणा
Natasa Stankovic: इस स्टार क्रिकेटर की पत्नी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 2020 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Natasa Stankovic: क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने क्रिकेटर को दिल दिया और उनसे शादी रचा ली। विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और केएल राहुल-अथिया शेट्टी इसके बेहतरीन उदाहरण हैं। ऐसी ही एक जोड़ी है हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक की जिनकी लव स्टोरी सबसे हटके है।
इस साल जब इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के समय मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को लोग ट्रोल कर रहे थे, तब कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने उनकी पत्नी नताशा को भी घेर लिया। बहुत से लोगों ने नताशा को लेकर गंदे गंदे कमेंट्स किए थे। फिर भी एक्ट्रेस हमेशा अपने पति के सपोर्ट में खड़ी रहीं। हार्दिक तो हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं, इस बार बात उनकी पत्नी की करेंगे।
‘डीजे वाले बाबू’ से मिली नताशा स्टेनकोविक को लोकप्रियता
नताशा स्टेनकोविक एक सर्बियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं। 4 मार्च 1992 को सर्बिया में जन्मी नताशा 2012 से भारत में ही रह रही हैं। वह बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए भारत आई थीं और यहीं की होकर रह गई। उन्होंने 2012 में प्रकाश झा की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘सत्यग्रह’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद उन्होंने कई एड्स में काम किया। वह रणवीर सिंह के साथ भी काम कर चुकी हैं।
उन्हें ‘ढिश्कियाऊं’, ‘एक्शन जैक्सन’, ‘फुकरे रिटर्न्स’, ‘डैडी’, ‘जीरो’ और ‘द बॉडी’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। उन्होंने कई रिएलिटी शो में भी हिस्सा लिया था जिन्होंने उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगाने का काम किया। हालांकि, नताशा को सबसे ज्यादा फेम बादशाह के म्यूजिक वीडियो ‘डीजे वाले बाबू’ से मिला था। इसके अलावा, वह फुकरे रिटर्न्स के गाने ‘महबूबा’ और गिप्पी ग्रेवाल के गाने ‘नहीं शड डा’ के लिए भी जानी जाती हैं।
Advertisement
जब हार्दिक और नताशा ने दिया फैंस को सरप्राइज
नताशा पहले टीवी एक्टर अली गोनी को डेट कर रही थी लेकिन कल्चर अलग होने की वजह से उनका ब्रेकअप हो गया। दोनों ने साथ में ‘नच बलिए’ में भी हिस्सा लिया था। बाद में उन्होंने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी कर ली।
हार्दिक ने 20 जनवरी 2020 को एक यॉट डेट के दौरान नताशा को प्रपोज किया था। उस समय कपल ने अपनी फोटोज शेयर कर सभी को हैरान कर दिया जिन्हें इनके रिलेशनशिप की भनक तक नहीं थी। फिर दोनों ने 30 जुलाई 2020 को अपने पहले बच्चे अगस्त्य पंड्या का स्वागत किया।
Advertisement
कोविड के दौरान सिंपल वेडिंग करने के बाद कपल ने 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में धूमधाम से शादी की थी। उन्होंने पहले वाइट वेडिंग की, फिर हिंदू रीति-रिवाजों के हिसाब से सात फेरे लिए थे। दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो उनकी पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। तब नताशा हार्दिक को पहचान नहीं पाई थीं। उन्हें क्रिकेटर काफी अजीब लगे थे लेकिन हार्दिक का दिल नताशा पर पहली ही मुलाकात में आ गया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 April 2024 at 14:11 IST