अपडेटेड 1 June 2024 at 08:24 IST
नताशा को अब नहीं किसी की जरूरत! हार्दिक से तलाक की अफवाहों के बीच शेयर किया ऐसा वीडियो
Hardik Natasa Divorce News: हार्दिक पांड्या और नताशा ने 2020 में कोविड काल में शादी की थी और फिर दोबारा पिछले साल राजस्थान में धूमधाम से सात फेरे लिए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Hardik Natasa Divorce News: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कपल काफी महीनों से अलग अलग रहा है। इस बीच, नताशा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 2020 में कोविड काल में शादी की थी और फिर दोबारा पिछले साल राजस्थान में धूमधाम से सात फेरे लिए। हालांकि, बीते कई दिनों से ऐसी खबरें बन रही हैं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है। भले ही हार्दिक और नताशा ने अभी तक अपने रिश्ते और तलाक की अफवाहों पर कुछ भी रिएक्शन ना दिया हो लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं।
तलाक की अफवाहों के बीच नताशा स्टेनकोविक का वीडियो
नताशा इन दिनों ड्राइविंग सीख रही हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी इंस्टा स्टोरी में ड्राइविंग स्कूल से एक फोटो भी शेयर की थी और लिखा था कि कोई सड़क पर आने वाला है। अब उन्होंने एक वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें वह गाड़ी चलाती दिख रही हैं। उनके बगल वाली सीट पर उनके ट्रेनर बैठे हुए हैं। इसे अपलोड करते हुए उन्होंने लिखा- डे 3
बता दें कि नताशा इन दिनों जीसस को याद करते हुए लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक पोस्ट भी किया था जिसमें उन्होंने जीसस की एक फोटो शेयर की थी। वहीं एक फोटो में नताशा मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही थी।
Advertisement
क्या हार्दिक और नताशा के तलाक की अफवाहें हैं PR स्टंट?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रेडिट पोस्ट जमकर वायरल हो गया था जिसमें दावा किया गया कि हार्दिक और नताशा के तलाक की अफवाहें केवल PR स्टंट हैं। दोनों की एक ओपन मैरिज है और उनका तलाक लेने का कोई इरादा नहीं है। पोस्ट में आगे लिखा है कि IPL 2024 के दौरान मिली नफरत और ट्रोलिंग के बाद लोगों की हमदर्दी लेने के लिए हार्दिक ने कथित तौर पर जानबूझकर ये सेपरेशन की अफवाहें फैलाई हैं। कपल जल्द कुछ दिनों में एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए इन अफवाहों को खारिज भी कर सकता है।
ये भी पढ़ेंः Hardik Natasa Divorce: टाइगर श्रॉफ के बाद एलेक्जेंडर ने हार्दिक पांड्या को दिया '440 वोल्ट' का झटका
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 June 2024 at 06:35 IST