Advertisement

अपडेटेड 30 July 2024 at 21:50 IST

अगस्त्य के बर्थडे पर तड़पते रहे हार्दिक, फिर सोफे पर लेटी नताशा ने बेटे से लिपटकर भेजा Photo संदेश

हार्दिक पांड्या से दूर अगस्त्य अपना बर्थडे मां नताशा संग सर्बिया में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस दौरान हार्दिक को अपने बेटे की याद सता रही है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Agastya Birthday
अगस्त्य के बर्थडे पर हार्दिक-नताशा ने लुटाया प्यार | Image: Instagram

Hardik-Natasa Son Agastya Birthday: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा के लाडले बेटे अगस्त्य का आज बर्थडे हैं। अगस्त्य चार साल के हो गए हैं। हार्दिक और नताशा के तलाक के ऐलान के बाद ये अगस्त्य का पहला बर्थडे हैं, जिसे उनके मॉम और डैड एक साथ उनके साथ नहीं होंगे।

हार्दिक पांड्या से दूर अगस्त्य अपना बर्थडे मां नताशा संग सर्बिया में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। जहां जन्मदिन पर साथ न होने पर हार्दिक को अगस्त्य की याद सता रही है। क्रिकेटर ने बेटे के साथ एक प्यारा वीडियो शेयर कर उन पर खूब प्यार लुटाया। तो वहीं अब नताशा ने भी अगस्त्य को प्यार भरे अंदाज में बर्थडे विश किया है।

नताशा ने शेयर की अगस्त्य संग तस्वीरें

नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अगस्त्य संग अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। फोटोज शेयर कर नताशा ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे माई बूबा। मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।"

हार्दिक पांड्या को सताई लाडले की याद

नताशा से पहले हार्दिक पांड्या ने अपने लाडले के लिए एक प्यार भरा पोस्ट किया था। उन्होंने अगस्त्य संग अपनी पुरानी वीडियो शेयर की, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे थे। वीडियो में बेटे संग हार्दिक की खास बॉन्डिंग दिख रही थीं।

वीडियो शेयर करते हुए क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा, "तुम मुझे हर दिन आगे बढ़ने में मदद करते हो। मेरे पार्टनर इन क्राइम को जन्मदिन मुबारक हो, मेरे पूरे दिल से, मेरे अगू। तुमसे मैं शब्दों से परे प्यार करता हूं।" हार्दिक का ये पोस्ट फैंस को इमोशनल कर रहा है।

सर्बिया में अगस्त्य-नताशा तो श्रीलंका में हैं हार्दिक

हार्दिक के लिए ऐसे पहली बार होगा जब वह बेटे के बर्थडे पर उनके साथ नहीं हैं। 18 जुलाई को तलाक का ऐलान करने से एक दिन पहले अगस्त्य के साथ नताशा अपने मायके सर्बिया चली गई थीं और तब से वह वहीं पर हैं। वहीं हार्दिक पांड्या इन दिनों टीम इंडिया के साथ श्रीलंका में हैं।

बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा ने 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए अपने तलाक की खबरों पर मुहर लगा दी थी। हालांकि कपल ने इस दौरान अगस्त्य की को-पैरेंटिंग करने का फैसला किया है मतलब दोनों मिलकर अपने बच्चे की परवरिश करेंगे।

यह भी पढ़ें: हार्दिक ने किया कमेंट, बाद में नताशा ने मार दिया ताना? बोलीं- अपने बच्चे के साथ कठोर मत हो…

पब्लिश्ड 30 July 2024 at 21:50 IST