अपडेटेड 15 February 2024 at 14:56 IST
Nana Patekar: मटन के बेहद शौकीन हैं एक्टर, सेट पर सबके लिए पकाते, सबके खाने का रखते ध्यान
Nana Patekar: दिशा झा ने नाना पाटेकर के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि नाना ने टीम के लिए बहुत शौक से मटन बनाया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Nana Patekar: फिल्म निर्माता प्रकाश झा और एक्ट्रेस दीप्ति नवल की बेटी दिशा झा ने अनुभवी अभिनेता नाना पाटेकर के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने बताया कि नाना ने टीम के लिए बहुत शौक से मटन बनाया। बता दें कि दिशा 'संकल्प' सीरीज के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत कर रही हैं।
दिशा ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 'राजनीति' से की, जिसमें उन्होंने कॉस्ट्यूम असिस्टेंट के तौर पर काम किया। उन्होंने इससे पहले 'फ्रॉड सैंया' फीचर का निर्माण किया था।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अभिनेता उनके लिए परिवार की तरह हैं क्योंकि जब वह पैदा हुई थीं तो वह उन्हें देखने वाले पहले लोगों में से एक थे।
पुरानी यादों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "'राजनीति' में उनके साथ काम करना एक अलग एक्सपीरियंस था, क्योंकि मैं तब एक कॉस्ट्यूम असिस्टेंट थी। उस वक्त मेरा काम कॉस्ट्यूम को कैरी करने का स्टाइल है, चश्मे को पकड़ने के तरीके, अंगरखा किस तरह था जैसी चीजों को लेकर सावधान रहना था। कभी-कभी मुझे तस्वीरों को दोबारा चेक करना पड़ता था लेकिन इससे पहले कि मैं पुष्टि कर पाती, उन्हें हमेशा पता होता था कि आखिर शॉट किस स्टाइल में दिया गया था, मतलब चश्मा कौन से हाथ में पकड़ रखा था आदि। सेट पर उनकी परफेक्शन और फोकस की भावना मेरे साथ बनी रही और मुझ पर बड़ा प्रभाव डाला।''
Advertisement
फिर उन्होंने एक निर्माता के रूप में 'संकल्प' में उनके साथ दोबारा काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, "'संकल्प' की शूटिंग के दौरान भी, वह अलग नहीं है। यहां मैं यंग कॉस्ट्यूम असिस्टेंस को कंफ्यूज होते देखती हूं, लेकिन वह हमेशा अपनी निरंतरता को जानते थे।''
Advertisement
उन्होंने आगे कहा, ''वह दिल से अभी भी बच्चे है, उन्हें लोगों के बीच रहना पसंद है। मैं शायद ही उन्हें अपनी वैनिटी में वापस जाते देखती हूं। वह सेट पर सबके साथ खाना खाते थे और हमेशा चेक करते थे कि स्पॉट बॉय सहित सभी ने खाना खा लिया है या नहीं। उन्हें एडी के साथ बैठना और हंसी-मजाक करना पसंद था और निश्चित रूप से, उन्हें अपना खाना बहुत पसंद था, उन्हें खाना पकाने में भी मजा आता था, वह मटन को बहुत शौक से पकाते थे और वह इसे अक्सर पूरी टीम, एडी, टेक्निशियन और को-स्टार्स के लिए बनाते थे।''
उन्होंने आगे कहा, ''मेरे लिए, उन एक्टर्स के साथ सहयोग करना हमेशा खुशी की बात है जिनके आसपास मैं बड़ी हुई हूं। यह बिल्कुल भी काम जैसा नहीं लगता। हमने नाना सर के साथ लगभग 30 दिनों तक शूटिंग की, हमने इतना आनंद लिया कि समय बीतता गया और इससे पहले कि हमें पता चलता, वह शेड्यूल खत्म होने पर सेट छोड़ रहे थे।''
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 February 2024 at 14:56 IST