अपडेटेड 29 October 2024 at 14:24 IST
अवॉर्ड फंक्शन में शोभिता संग पहुंचे नागा चैतन्य, स्टेज पर बिग बी के छुए पैर
शोभिता धूलिपाला से जल्द शादी करने वाले साउथ स्टार नागा चैतन्य ने अपने संस्कारों का उदाहरण पेश किया। एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे अभिनेता ने अमिताभ बच्चन के पैर छू आशीर्वाद लिया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

शोभिता धूलिपाला से जल्द शादी करने वाले साउथ स्टार नागा चैतन्य ने अपने संस्कारों का उदाहरण पेश किया। एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे अभिनेता ने अमिताभ बच्चन के पैर छू आशीर्वाद लिया।
नागा चैतन्य हाल ही में स्ट्रीमिंग सीरीज 'धूता' में नजर आए थे। अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) नेशनल अवॉर्ड 2024 का आयोजन हैदराबाद में किया गया है। कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नागा चैतन्य अमिताभ बच्चन का पैर छूते नजर आ रहे हैं।
नागा चैतन्य ने अपनी होने वाली पत्नी शोभिता धुलिपाला के साथ कार्यक्रम में स्टाइलिश तरीके से एंट्री की। दोनों ही अपने फॉर्मल आउटफिट में काफी आकर्षक लग रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचे नागा चैतन्य ने नीले रंग की जैकेट और शोभिता ने हरे रंग की पोशाक पहनी थी।
कार्यक्रम में शोभिता पारंपरिक परिधान साड़ी में दिखीं। उन्होंने बालों का बन बनाया था और उसे फूलों से सजाया था। कुछ दिनों पहले ही 'मेड इन हेवन' की अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पसुपु दंचदम समारोह की तस्वीरें पोस्ट कीं, यह रस्म तेलुगू संस्कृति में शादी के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है।
Advertisement
तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा गोधुमा राय पसुपु दंचदम और इसलिए यह शुरू होता है। इस अवसर के लिए, अभिनेत्री ने सिल्क की साड़ी को सुनहरे ब्लाउज से मैच किया था।
तस्वीरों में अभिनेत्री अपने परिवार की महिलाओं के साथ पोज देती नजर आ रही थीं। तस्वीरों में अभिनेत्री हल्दी पीसने और पुजारी और अपने परिवार के बड़ों के साथ कई रस्मों को तल्लीनता से निभाती दिखी थीं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 October 2024 at 14:24 IST