अपडेटेड 6 October 2025 at 13:22 IST
स्टेज 4 कैंसर से मजबूती से लड़ रहीं नफीसा अली, कीमोथेरेपी के बीच मुंडवाया सिर, अब बाल्ड सेल्फी मचा रही धमाल
Nafisa Ali: नफीसा अली दूसरी बार कैंसर का सामना कर रही हैं। वो इन दिनों स्टेज 4 कैंसर का इलाज करवा रही हैं। उनकी कीमोथेरेपी शुरू हो चुकी है जिसके चलते उनके बाल झड़ने लगे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Nafisa Ali: सीनियर एक्ट्रेस नफीसा अली इन दिनों स्टेज 4 कैंसर का सामना कर रही हैं। उन्हें सबसे पहले 2018 में कैंसर हुआ था लेकिन एक साल के इलाज के बाद वो इस बीमारी से मुक्त हो गई थीं। अब 2024 में फिर से पेरिटोनियल कैंसर लौट आया है और इस बार वो चौथी स्टेज से जूझ रही हैं।
नफीसा अली दूसरी बार कैंसर का सामना कर रही हैं। वो इन दिनों स्टेज 4 कैंसर का इलाज करवा रही हैं। उनकी कीमोथेरेपी शुरू हो चुकी है जिसके चलते उनके बाल झड़ने लगे हैं।
नफीसा अली ने मुंडवाया सिर
एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले अपने झड़ते बालों के साथ एक सेल्फी शेयर की थी जिसमें वो मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने एक हाथ में कंघा पकड़ा हुआ था जिसमें वो अपने टूटे बाल दिखा रही थीं। इसके साथ उन्होंने लिखा था- “ये गए मेरे कीमोथेरेपी के बाल। बहुत जल्द ही मैं गंजी हो जाऊंगी”।
अब नफीसा अली ने कुछ घंटे पहले अपनी लेटेस्ट सेल्फी अपलोड की है जिसमें दिख रहा है कि कैसे उन्होंने झड़ते बालों से परेशान होकर अपना सिर मुंडवा लिया है। हालांकि, यहां तारीफ लायक बात ये है कि कैसे ऐसे मुश्किल और भावुक समय में भी नफीसा मुस्कुरा रही थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- “पॉजिटिव पावर, मेरी बेस्ट फ्रेंड गैबी के साथ”।
Advertisement
नफीसा अली के हौसले के मुरीद हुए फैंस
अब उनका ये बाल्ड लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘आपका दिल कितना मजबूत है’। वहीं, दूसरा कमेंट करता है- ‘आप वॉरियर हो मैम। ऐसे मुस्कुराने के लिए हौसला चाहिए’। एक फैन ने ये भी लिखा- ‘आप बालों के साथ या उसके बिना भी खूबसूरत हो’।
नफीसा ने इसके अलावा एक और पोस्ट किया है जिसमें वो तस्वीरों और एक वीडियो के जरिए बता रही हैं कि कैसे उनके पोतों ने उनके बाल काटने में मदद की थी। ये वीडियो फैंस को काफी क्यूट लग रहा है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 October 2025 at 13:22 IST